
प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Blood Donation Camp: श्री गुरु सुंदर मुनि धर्मार्थ ट्रस्ट एवम जन कल्याण समिति प्रताप नगर के संयुक्त तत्वाधान में आज 18वें रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में अगम चौधरी राज्य सचिव युवा मोर्चा ने शिरकत की। Pratap Nagar News
सबसे पहले आए हुए अतिथि गणों ने दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। उसके उपरांत समिति चैयरमैन संदीप गुप्ता और कार्यक्रम प्रभारी अमन बिंद्रा ने बताया कि जन कल्याण समिति और श्री गुरु सुंदर मुनि धर्मार्थ ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आज 18वें रक्तदान शिविर में 180 यूनिट एकत्रित हुई ।इस आश्रम में हर 3 महीने में रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है । उन्होंने समिति के वर्ष भर चलने वाले कार्यक्रमो सामूहिक विवाह , कंप्यूटर शिक्षा , चौo हुक्म सिंह पैथ लैब , एम्बुलेंस सेवा , जर्सी और कंबल वितरण , नेत्र ज्योति अभियान के बारे में सभी को विस्तार से बताया।
कार्यक्रम मुख्य अतिथि अगम चौधरी ने भी समिति द्वारा किये जा रहे विभिन्न समामाजिक कार्यो हेतू समिति की भूरि भूरि प्रसंशा की उन्होंने कहा कि समय की मांग को देखते हुए आज रक्तदान की आवश्यकता बढ़ती जा रही है और रक्तदान के पुण्य कार्य मे जन कल्याण समिति अपनी अहम भूमिका निभा रही है। भविष्य में अपनी ओर से उ समिति को अपनी ओर से हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया। Pratap Nagar News
प्रकल्प प्रभारी मनोज सिंगला ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया
कार्यक्रम में अन्य विशिष्ट अतिथियों में पधारे रवींद्र कलेसर, अनुज गर्ग,अंकुर गर्ग,विष्णु वालिया,प्रदीप वालिया,मुदित बंसल,विनीत सिंगला, विजयपाल,भूपेश आदि ने समिति के वर्ष भर चलने वाले जन कल्याण के कार्यों की प्रशंसा की। और भविष्य में समिति को अपना सहयोग देने की बात कही।
उसके उपरांत अतिथि गणों ने रक्त दाताओं को बैज लगाकर सम्मानित किया। समिति चेयरमैन संदीप गुप्ता ने श्री गुरु सुंदर मुनि ट्रस्ट सदस्यों डॉक्टर राधेश्याम, अशोक कुमार,दीपक वालिया आदि का रक्तदान शिविर में बेहतर योगदान देने के आभार व्यक्त किया। Pratap Nagar News
रक्तदान शिविर के सफल संचालन में समिति सदस्यों प्रधान राजेश कश्यप,प्रबन्धक मधुकर चौहान, वाइस चेयरमैन पवन गुप्ता, महासचिव संजीव चनालिया, उप प्रधान सुशील चौधरी, उप प्रबंधक मनोज सिंगला,मीडिया प्रभारी ,सचिव वरुण गुप्ता, सचिव गगन ग्रोवर,अमन बिंद्रा,सह सचिव असलम खान,आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:– Haryana Rainfall Alert: हरियाणा-पंजाब में फिर आया मौसम का बड़ा अलर्ट