Shubhanshu Shukla Astronaut: लखनऊ। भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की सफल अंतरिक्ष यात्रा के पश्चात उनकी सुरक्षित पृथ्वी वापसी से पूरे देश में हर्ष और गौरव का वातावरण है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ निवासी शुभांशु के परिवार में भी विशेष उत्साह देखा गया। उनके माता-पिता ने इस ऐतिहासिक क्षण पर गर्व और भावुकता के साथ अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। Shubhanshu Shukla News
“देश का नाम रोशन किया है मेरे बेटे ने” – पिता शंभू दयाल शुक्ला
शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने कहा, “मेरे बेटे की अंतरिक्ष यात्रा मेरे परिवार और पूरे देश के लिए गर्व की बात है। यह सब देशवासियों की शुभकामनाओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन से ही संभव हो पाया है। जब त्रिवेंद्रम में उसे ‘एस्ट्रोनॉट विंग’ प्राप्त हुआ था, तभी से उसका आत्मविश्वास कई गुना बढ़ गया था।” उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने स्वयं शुभांशु को शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिए थे, जिससे उसका उत्साह अत्यधिक बढ़ा।
“अब वह केवल मेरा नहीं, पूरे देश का बेटा है” – माता आशा शुक्ला
शुभांशु की माता आशा शुक्ला ने भावुक स्वर में कहा, “जब त्रिवेंद्रम में हॉल में मेरे बेटे को ‘एस्ट्रोनॉट विंग’ प्रदान किया गया, तो तालियों की गूंज पूरे वातावरण में छा गई थी। वह क्षण मेरे जीवन का सबसे गर्वित क्षण था।” उन्होंने आगे कहा, “शुभांशु अब केवल हमारा बेटा नहीं रहा, वह भारत मां का सपूत बन गया है। देश की हर मां का आशीर्वाद उसे प्राप्त हो रहा है। पिछले चार वर्षों में उसने कठोर प्रशिक्षण और साधना की थी।”
एक्सिओम-4 मिशन के अंतर्गत शुभांशु ने 60 वैज्ञानिक प्रयोगों में भाग लिया, जिनमें से सात प्रयोग भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के थे। उनके इस योगदान को भारत ही नहीं, विश्व समुदाय ने भी सराहा है।
सफल वापसी: स्पेसएक्स ने की पुष्टि | Shubhanshu Shukla News
शुभांशु शुक्ला समेत चार अंतरिक्ष यात्री 20 दिनों की अंतरिक्ष यात्रा पूरी करने के बाद सफलतापूर्वक पृथ्वी पर लौट आए। 23 घंटे की यात्रा के उपरांत ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट ने कैलिफोर्निया के तटवर्ती क्षेत्र में समुद्र में सुरक्षित लैंडिंग की। स्पेसएक्स ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा: “ड्रैगन के सुरक्षित उतरने की पुष्टि हो गई है। पृथ्वी पर आपका स्वागत है!”
Delhi NCR weather update: दिल्ली-एनसीआर वालों को बारिश होने से मिली हिल स्टेशनों जैसी ताज़ा हवा