MCX Silver Price Today: नई दिल्ली। शुक्रवार, 26 दिसंबर को वैश्विक बाजार में चांदी के दामों में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया। कीमतों में लगभग पाँच प्रतिशत की तेजी के साथ चांदी पहली बार 75 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव और सुरक्षित निवेश की मांग ने इस सफेद धातु को ऐतिहासिक ऊंचाई तक पहुंचा दिया। वैश्विक रिकॉर्ड तेजी का असर भारतीय बाजारों में भी साफ दिखा, जहां चांदी के भाव नई ऊंचाई पर पहुंच गए। Silver Price Today
बाजार की धारणा को इस उम्मीद से भी बल मिला कि जनवरी में अमेरिकी फेडरल रिज़र्व ब्याज दरों में और कटौती कर सकता है। इसी बीच सोने की कीमतों में भी मजबूती देखी गई और वह भी नए शिखर पर पहुंच गया। लगातार पांचवें कारोबारी सत्र में बढ़त दर्ज करते हुए स्पॉट चांदी करीब पांच प्रतिशत चढ़कर 75.14 डॉलर प्रति औंस के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई। वहीं फरवरी डिलीवरी वाला अमेरिकी सोना वायदा भी लगभग 0.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,533.60 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ।
MCX पर अब तक के सर्वोच्च स्तर पर
घरेलू बाजार की बात करें तो मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर मार्च डिलीवरी वाली चांदी लगभग चार प्रतिशत उछलकर 2,32,741 रुपये प्रति किलोग्राम के अब तक के सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई। इसी तरह फरवरी वायदा सोना भी करीब 0.65 प्रतिशत बढ़कर 1,38,994 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड भाव पर कारोबार करता दिखा।
वर्तमान वर्ष में चांदी का प्रदर्शन असाधारण रहा है। बीते एक वर्ष में इसके दामों में करीब 138 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि छह महीनों में लगभग 99 प्रतिशत, तीन महीनों में 59 प्रतिशत और एक महीने में 39 प्रतिशत की तेजी आई है। यह आंकड़े चांदी की रैली की तीव्रता और व्यापकता को स्पष्ट करते हैं। Silver Price Today
विशेषज्ञों के अनुसार, चांदी की इस जोरदार तेजी के पीछे मजबूत सट्टा निवेश और प्रमुख व्यापारिक केंद्रों में आपूर्ति से जुड़ी बाधाएं अहम भूमिका निभा रही हैं। अक्टूबर में आई ऐतिहासिक ‘शॉर्ट स्क्वीज़’ के बाद से आपूर्ति पर दबाव बना हुआ है, जिससे कीमतों को समर्थन मिला है। इसके अलावा वेनेजुएला में बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव ने भी चांदी को सुरक्षित निवेश के रूप में और आकर्षक बना दिया है। अमेरिका द्वारा तेल टैंकरों पर रोक और राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की सरकार पर बढ़ते दबाव से वैश्विक अनिश्चितता बढ़ी है, जिसका लाभ कीमती धातुओं को मिल रहा है।
निवेशकों को भविष्य में फेड नेतृत्व अधिक नरम रुख की उम्मीद
बाजार सहभागियों का मानना है कि अमेरिकी फेडरल रिज़र्व 2026 तक नरम मौद्रिक नीति अपनाए रख सकता है। यद्यपि फेड का मौजूदा संकेत केवल सीमित दर कटौती की संभावना दिखाता है, फिर भी निवेशक कम ब्याज दरों के लंबे दौर की उम्मीद कर रहे हैं, जो आमतौर पर चांदी जैसी गैर-ब्याज वाली संपत्तियों के पक्ष में माना जाता है। तीसरी तिमाही के मजबूत जीडीपी आंकड़ों के बावजूद यह आशावाद बना हुआ है। निवेशकों को यह भी उम्मीद है कि भविष्य में फेड नेतृत्व अधिक नरम रुख अपना सकता है, जिससे कम ब्याज दरों की नीति को बढ़ावा मिलेगा। Silver Price Today
चांदी 1979 के बाद अपने सर्वश्रेष्ठ वार्षिक प्रदर्शन की ओर अग्रसर दिखाई दे रही है। केंद्रीय बैंकों की बढ़ती खरीद, एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स में निरंतर निवेश, मजबूत औद्योगिक मांग और सीमित आपूर्ति ने मिलकर इसकी कीमतों को मजबूती दी है। इलेक्ट्रॉनिक्स, सौर ऊर्जा, चिकित्सा उपकरणों और उभरते तकनीकी क्षेत्रों में व्यापक उपयोग के कारण चांदी वैश्विक आपूर्ति शृंखला का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनी हुई है।
बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि इलेक्ट्रिक वाहन, सोलर एनर्जी और आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे क्षेत्रों में तेजी से बढ़ती मांग ने चांदी को अन्य कीमती धातुओं से अलग पहचान दी है। सीमित आपूर्ति के मुकाबले बढ़ती मांग के चलते कीमतों में मजबूती बनी रहने की संभावना जताई जा रही है, हालांकि बीच-बीच में मुनाफावसूली देखी जा सकती है। Silver Price Today















