Haryana Rain: श्रीमान ये शिमला नहीं है हरियाणा है… ठंडी-ठंडी हवाओं ने बदल दिया मौसम, इतने दिन झमाझम बारिश

haryana Rain
haryana Rain: श्रीमान ये शिमला नहीं है हरियाणा है... ठंडी-ठंडी हवाओं ने बदल दिया मौसम, इतने दिन झमाझम बारिश

Haryana Weather:  सच कहूँ/संदीप सिंहमार। हिसार। हरियाणा में सोमवार को मौसम बदला हुआ नजर आया। सरसा, सेमत अन्य जिलों में घने काले बादल (haryana monsoon) छाए हुए है। मौसम ने लोगों को शिमला याद दिला दिया है। उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। दरअसल भारत मौसम विभाग व निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट ने भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले चार दिन बारिश की तीव्रता अपने चरम पर होगी। हरियाणा, पंजाब के पूर्वी हिस्से, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी भाग तथा पूर्वोत्तर राजस्थान के क्षेत्रों में बदले मौसम का असर प्रमुखता से देखने को मिलेगा। इस खराब मौसम की मुख्य वजह पश्चिमी विक्षोभ और मानसूनी ट्रफ के बीच हो रही टकराव है। haryana Rain

कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है | Haryana Weather

7-8 जुलाई को उत्तर पंजाब और आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती परिसंचरण बनने की भी संभावना है, जो मानसून ट्रफ को उत्तर की ओर खींचेगा। इन दोनों प्रणालियों के संयुक्त प्रभाव से भारी बारिश और गरज-चमक के साथ खराब मौसम की स्थिति बनेगी। इसका असर अगले 48 घंटे तक बना रह सकता है। हरियाणा में व्यापक बारिश और गरज-चमक के साथ तेज हवाओं की संभावना है। इसके बाद पंजाब के मालवा क्षेत्र और उसके तराई क्षेत्रों में भी बिखरी बारिश होगी। पूर्वोत्तर राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सटे हुए भागों में भी तीव्र मौसम गतिविधियाँ दर्ज की जाएंगी। इनमें तेज बारिश,बिजली गिरना,तेज हवाएँ और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है।