साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार

Sirsa News
Sirsa News: साइबर ठगी गिरोह के चार पकड़े गए आरोपी।

भीड़भाड़ वाली जगहों से चुराते थे मोबाइल, बाद में ऑनलाइन बैंक अकाउंट से निकाल लेते थे नकदी

सरसा (सच कहूँ न्यूज)। Sirsa News: सरसा साइबर थाना पुलिस ने एक शातिर साइबर अपराधी गिरोह का पदार्फाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह गिरोह भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक कार्यक्रमों में मोबाइल चोरी कर पेमेंट ऐप्स के जरिए ठगी को अंजाम देता था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान संजीत (फ्रेंड्स इन्कलेव, सुल्तानपुरी, दिल्ली, हाल गांव साजन कापडो, नारनौद, हिसार), धर्मबीर, ईश्वर और दिलबाग (सभी गांव साजन पाना कापडो, नारनौद, हिसार) के रूप में हुई है। Sirsa News

मंगलवार को उप पुलिस अधीक्षक आदर्शदीप ने अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान इस गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि रानियां थाना क्षेत्र के गांव चकां निवासी संतलाल ने शिकायत दर्ज की थी कि 15 मई 2025 को नेहरू पार्क, सरसा में तिरंगा यात्रा के दौरान उनका मोबाइल चोरी हो गया। अगले दिन उनके बैंक खाते से 40 हजार, 20 हजार और 1,500 की तीन ट्रांजेक्शन के जरिए कुल 61,500 की ठगी हुई। इस शिकायत पर साइबर थाना सरसा में 12 जुलाई 2025 को अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई। डीएसपी ने बताया कि पुलिस ने तकनीकी जांच और मोबाइल लोकेशन के आधार पर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। Sirsa News

मुख्य आरोपी संजीत ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह डीआर डॉट ऐप का उपयोग कर चोरी हुए मोबाइल का लॉक तोड़ता था और उसमें सेव पेमेंट ऐप्स के पासवर्ड निकालकर ठगी करता था। ठगी की रकम को अन्य व्यक्तियों के खातों में ट्रांसफर किया जाता था। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान सख्त पूछताछ कर साइबर ठगी के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उप पुलिस अधीक्षक आदर्शदीप ने आमजन से अपील की कि भीड़भाड़ वाले स्थानों पर सतर्क रहें और मोबाइल चोरी होने पर तुरंत स्थानीय पुलिस या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 अथवा वेबसाइट पर शिकायत दर्ज करें।

यह भी पढ़ें:– बदमाशों ने की युवक की पीट पीट कर हत्या, वीडियो वायरल