Hamirpur Maudaha Case 2025: हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा कस्बे में पुलिस ने सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने और धार्मिक उन्माद फैलाने के आरोप में किसान कांग्रेस के जिला महासचिव सलीम अहमद समेत छह लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके खिलाफ मौदहा कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है। Hamirpur News
एफआईआर के अनुसार, सऊदी अरब में रहने वाले मोहम्मद सैफ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की, जिससे लोगों को भड़काने का प्रयास किया गया। इस पोस्ट को सलीम अहमद और आरिफ कुरैशी ने अपने अकाउंट्स पर शेयर कर, बड़ा चौराहा स्थित पानी की टंकी के पास जुलूस निकालने का आह्वान किया।
पुलिस को सूचना मिली कि बड़ा चौराहा पर कुछ लोग लाठी-डंडों के साथ इकट्ठा होकर धार्मिक उन्माद और दंगा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। शिकायत में कहा गया कि भीड़ को भड़काकर विभिन्न समुदायों में ईर्ष्या और द्वेष की भावना पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सलीम अहमद, आरिफ कुरैशी, मोहम्मद अहसान, अरमान, इमरान रफीक और फर्क को गिरफ्तार किया। इसके अलावा कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू की गई है।
एफआईआर में बताया गया कि आरोपियों ने सोशल मीडिया और फोन के माध्यम से लोगों को भड़काकर अलग-अलग समुदायों के बीच वैमनस्य और घृणा फैलाने की कोशिश की। पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने झूठी अफवाहें फैला कर सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुँचाने और दंगा भड़काने का प्रयास किया। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया और क्षेत्र में शांति भंग होने का खतरा बढ़ गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी कार्रवाई पूरी की है और जांच अभी भी जारी है। Hamirpur News