आंधी और तूफ़ान में 642 पेड़ गिरे, 800 बिजली के खंभे गिरे…दोपहर बाद तक लगे रहे बिजली विभाग और वन विभाग के कर्मचारी

Kaithal News
Kaithal News: तुड़ी के कूप में लगी आग को बुझाते सेवादार और ग्रामीण, ढांड रोड़ पर पेड़ गिरे हुआ, बिजली के टूटे पड़े खंभे

तापमान में दर्ज की गयी हलकी गिरावट

  • कुछ एरिया में बड़ी लाइन खराब होने से 24 घंटे बाद भी बिजली आपूर्ति नहीं हो पाई बहाल

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Kaithal News: जिले में बुधवार की रात में आई आंधी-तूफ़ान से 600 से ज्यादा पेड़ गिर गए। 800 से ज्यादा बिजली के खंभे गिरने की सूचना भी है। कैथल सहित जिले के कई स्थानों पर रात भर बिजली गुल रही वहीं शहर में भी कई घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। पूंडरी के साकरा गांव में बिजली गिरने से एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया जिससे काफी नुकसान हुआ। तूफ़ान के बाद पूरी रात ठंडी हवाए चलती रही जिससे मौसम खुशनुमा बना रहा। वीरवार को जिले के तापमान में चार डिग्री सेल्सियस तक कमी दर्ज की गई। पहले तापमान जहां 44 डिग्री सेल्सियस के करीब था, बरसात के बाद वह घटकर 38-40 डिग्री सेल्सियस हो गया। इससे जिले के लोगों को झुलसा देने वाली गर्मी से हल्की राहत मिली। Kaithal News

गौरतलब है कि जिले में बुधवार देर शाम को आए तूफान से काफी नुकसान हुआ। सड़कों पर पेड़ गिर गए, जिससे गांवों को जोड़ने वाले रास्ते बंद हो गए। पूंडरी और ढांड क्षेत्र में दर्जनों बिजली के खंभे टूट गए, जिससे देर रात तक बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। वही पूंडरी शहर में अनाज मंडी क्षेत्र में एक मकान के सामने मोबाइल टावर गिर गया। इससे शहर में बीएसएनएल की सेवाएं बाधित हो गई। कलायत और गुहला क्षेत्र में भी बरसात और अंधड़ के कारण काफी नुकसान हुआ। सड़कों से खुद पेड़ हटाने के बाद सफर कर रहे लोग अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। देर रात को बिजली सप्लाई दी गई।

गुहला चीका और पूंडरी में गिरे सबसे ज्यादा पेड़

कैथल से पाटियाला, करनाल रोड, जींद रोड़ व कुरुक्षेत्र रोड़ और अन्य ग्रामीण रुट पर कई स्थानों पर पेड़ भी गिरे, जिससे आवागमन बाधित हो गया। जिले में कुल 642 पेड़ गिरे जिनमे सबसे ज्यादा गुहला चीका और पूंडरी में गिरे है। दोनों स्थानों पर 170 से अधिक पेड़ गिरे है। कई स्थानों पर वीरवार दोपहर तक भी पेड़ ऐसे ही पड़े हुए थे इसके बाद शाम तक पेड़ों को हटवाया गया जिसके बाद आवागमन पूरी तरह से बहाल हो पाया। बता दे कि पिछले एक महीने में आई आंधी और तूफाने में जिले में करीब दो से ढाई हजार पेड़ गिर चुके है जिससे काफी नुकसान हुआ है।

24 घंटे बाद भी नहीं आई बिजली | Kaithal News

ड्योढ खेडी रोड पर चौधरी ट्रेडिग के नाम से आरा मशीन चलाने वाले कृष्ण ने बताया कि बुधवार शाम आई आंधी और तूफ़ान में उसके आरे पर लगाया गया शेड ट्रेक्टर ट्राली पर गिर गया। तूफ़ान में शेड गिरने से आरा मशीन का पेनल टूट गया और जनरेटर को भी काफी नुकसान हुआ| रोड पर खड़े 11 हजार वाल्ट की लाइन के 5-6 खभे भी गिर गये | इस तूफ़ान में उसके आरे पर 4 से 5 लाख का नुकसान हो गया है। खंभे गिरने के 24 घंटे बाद भी बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है। विभाग के कर्मचारी कह रहे है कल तक बिजली आयेगी।

ककहेडी में तूड़ी के कूपो में लगी आग

गांव ककहेडी ब्लॉक सीवन में तूफ़ान के चलते में खेत में खड़े तूडी के चार कूपो में आग लग गयी। इनमे से तीन कूप सलिन्द्र के व एक तुडी का कूप रामकिशन का जल गया। ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड कर्मचारियों को आग लगने की सूचना दी। ग्रामीण और शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर कमेटी के सदस्यों ने साथ लगकर आग को बुझाया। तेज आंधी के कारण आग बढती जा रही थी जिस पर मुश्किल से काबू पाया गया। Kaithal News

तूफ़ान में 642 पेड़ गिरे: महेंद्र सुपरीडेंट

वन विभाग के सुपरीडेंट महेंद्र ने बताया कि सभी डिविजन से नुकसान की रिपोर्ट ले ली गयी है। कुल 642 पेड़ इन तूफ़ान में गिरे है। कई जगह रात को ही तूफ़ान के बाद पेड़ हटवाकर आवागमन शुरू करवा दिया गया था। कुछ जगह से आज दिन में पेड़ हटाकर रास्ते चालु कर दिए गये है । गुहला चीका और पूंडरी में ज्यादा नुकसान है। इस महीने करीब दो हजार से अधिक पेड़ गिर चुके है।

बिजली निगम के अधीक्षक अभियंता सोमबीर भलोठिया ने बताया कि आंधी के कारण बिजली निगम के करीब 800 खंभे गिर गए। इस दौरान कुछ जगहों पर बिजली आपूर्ति थोड़े लम्बे समय तक प्रभावित हुई। अन्य इलाकों में गुल हुई बिजली आपूर्ति व्यवस्था को रात को ही ठीक कर लिया गया था।

डिविजन पेड़ गिरे | Kaithal News

गुहला चीका 180
पूंडरी 175
कैथल 70
कलायत 70
कौल 75
राजौंद 72
कुल 642

यह भी पढ़ें:– Haryana-Punjab Weather News: धूलभरी आंधी के साथ बढ़ेगा तापमान, उमसभरी गर्मी होगी, जानें आने वाले दिनों के मौसम का हाल