OX¶¦ Gold-Silver Price Today: नई दिल्ली। सोमवार, 28 जुलाई की सुबह घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला। अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच हुए व्यापार समझौते के चलते निवेशकों की जोखिम लेने की प्रवृत्ति बढ़ी और उनका रुझान शेयर बाजार की ओर बढ़ा। इसके साथ ही, डॉलर के स्थिर रहने से कीमती धातुओं की मांग पर भी असर पड़ा। Gold-Silver Price Today
एमसीएक्स (MCX) पर 5 अगस्त डिलीवरी वाले सोने का अनुबंध 0.07% की हल्की तेजी के साथ ₹97,890 प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं, 5 सितंबर डिलीवरी वाली चांदी 0.05% की बढ़त के साथ ₹1,13,107 प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन के बीच हुए व्यापक व्यापार समझौते के तहत अधिकांश यूरोपीय आयातों पर 15% टैरिफ लगाया जाएगा। इस समझौते से अमेरिकी ब्याज दरों में संभावित वृद्धि की आशंका फिलहाल टल गई है।
अब बाजार की निगाहें इस सप्ताह अमेरिकी फेडरल रिजर्व और बैंक ऑफ जापान (BOJ) की मौद्रिक नीति बैठकों पर टिकी हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों केंद्रीय बैंक फिलहाल ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं करेंगे, लेकिन उनके नीति वक्तव्यों से भविष्य की दरों के संकेत मिल सकते हैं।
विश्लेषकों की राय: कैसी हो निवेश रणनीति?
रिलायंस सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक जिगर त्रिवेदी का कहना है, “निवेशक इस सप्ताह फेड की नीति बैठक और विभिन्न आर्थिक आंकड़ों के जारी होने को लेकर सतर्क हैं। ब्याज दरों में बदलाव की संभावना भले कम हो, लेकिन सितंबर में कटौती के संकेत मिल सकते हैं।”
पृथ्वीफिनमार्ट कमोडिटी रिसर्च के विशेषज्ञ मनोज कुमार जैन ने बताया कि इस सप्ताह सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव की आशंका है। उन्होंने ₹98,300 के लक्ष्य के लिए सोना ₹97,700 के स्तर पर खरीदने और ₹97,380 का स्टॉप लॉस रखने की सलाह दी है। Gold-Silver Price Today