सोनाली हत्याकांड : गांव भूथन पहुंची सीबीआई

Sonali Phogat

फतेहाबाद। (सच कहूँ न्यूज) सोनाली हत्याकांड मामले में जांच कर रही सीबीआई टीम फतेहाबाद पहुंची। सीबीआई टीम के डीएसपी अनिल चंदोला डीएसपी राजेश कुमार और इंस्पेक्टर की टीम फतेहाबाद में सोनाली फोगाट के पैतृक गांव भूथण कला में आई और उनके परिवारजनों से मिली। टीम ने सोनाली के भाई को इस मामले में सीबीआई द्वारा दर्ज की गई एफ आई आर की कॉपी सौंपी और उन्हें पूरी तरह निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने बताया कि दोपहर के समय टीम गांव में पहुंची और उन्होंने जो शिकायत गोवा पुलिस को दी थी उसी के आधार पर सीबीआई टीम ने भी एफ आई आर दर्ज कर ली है। अब इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है। आपको बता दें कि गोवा के करलीज होटल में हुई सोनाली फोगाट की हत्या मामले में गोवा पुलिस लगातार जांच कर रही थी और कई अहम सुराग जुटाए थे लेकिन परिजन पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं थे।

यह भी पढ़ें:– नेपाल की मात्र 8 दिन की बच्ची को ‘गुरु’ नगरी में मिला जीवनदान

लगातार सीबीआई से जांच करवाने की मांग कर रहे थे। उन्होंने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल से भी मिलकर इस बारे में मांग की और कई बार ट्वीट भी किया। आखिरकार कुछ दिन पहले गोवा सीएम प्रमोद सावंत ने यह जानकारी दी थी कि अब यह जांच गोवा पुलिस से लेकर सीबीआई को दी जाएगी। अब इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है। हालांकि उन्होंने यह भी बताया था कि पुलिस की जांच सही दिशा में जा रही थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here