सड़क पर सामान बेचने वाली सोनम को सांसद के प्रयासों से मिली ई-रिक्शा

Ludhiana News
Ludhiana News: लुधियाना में सोनम को ई-रिक्शा सौंपते सांसद संजीव अरोड़ा।

लुधियाना (सच कहूँ/रघबीर सिंह)। Ludhiana News: लुधियाना की बेटी सोनम अरोड़ा के लिए संघर्ष भरी जिन्दगी ने तब एक उम्मीद भरा नया मोड़ लिया, जब वह एक ई-रिक्शा की मालकिन बन गई। यह सब राज्य सभा मैंबर संजीव अरोड़ा के समय पर सहयोग व पहलकदमी से संभव हुआ। सोनम, जो अपनी बीमार मां व छोटे बहन-भाईयों के लिए रोटी का जुगाड़ करने के लिए शहर के बस स्टैंड के नजदीक सड़क किनारे सामान बेचती थी, अब आत्मनिर्भरता का राह अपना चुकी है। Ludhiana News

जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा कारपोरेट सोशल रेस्पोन्सिबिलिटी (सी. एसआर) फंड के तहत दान किए गए ई-रिक्शा को संजीव अरोड़ा ने उक्त लड़की को सौंपा। यह कार्यक्रम डीआरसीएस सचिव नवनीत जोशी व अन्य स्थानीय गणमान्यजनों की मौजूदगी में आयोजित किया गया। सोनम ने कहा कि वह ऐमपी अरोड़ा का धन्यवाद करती हैं कि उन्होंने बिना किसी देरी के उनकी बात मानी। उन्होंने कहा कि इज्जत से कमाने का यह मौका उसके व उसके परिवार के लिए वरदान है। उसने कभी नहीं सोचा था कि उसे इतना बड़ा मौका मिलेगा। Ludhiana News

सोनम, जिसने 12वीं कक्षा तक पढ़ाई की है, ने बताया कि कुछ दिन पहले उसने अरोड़ा से मुलाकात कर अपनी कहानी बताई थी। एमपी अरोड़ा ने कहा कि हर नागरिक को सम्मान से जीने का मौका मिलना चाहिए। सोनम की हिम्मत व दृढ़ता सचमुच प्रेरणादायक है। उन्होंने डीसी हिमांशू जैन का जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा उक्त लड़की सहायता करने की उनकी अपील पर तुरंत कार्रवाई करने के लिए धन्यवाद किया। Ludhiana News

यह भी पढ़ें:– ‘लोग अफवाहों पर विश्वास न करें, जिला प्रशासन लोगों की सुरक्षा के लिए संजीदा’