
England vs South Africa ODI: नई दिल्ली। इंग्लैंड के युवा तेज़ गेंदबाज़ सोनी बेकर का वनडे क्रिकेट में पदार्पण किसी बुरे अनुभव से कम नहीं रहा। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में उन्हें डेब्यू का मौका तो मिला, लेकिन इस मैच में उन्होंने ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जिसकी उम्मीद कोई भी गेंदबाज़ नहीं करता। England vs South Africa
बेकर ने अपने सात ओवरों में 10.90 की इकॉनमी से 76 रन खर्च किए और एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके। इससे पहले इंग्लैंड की ओर से वनडे पदार्पण में सर्वाधिक रन देने का रिकॉर्ड लियाम डॉसन के नाम था, जिन्होंने वर्ष 2016 में पाकिस्तान के खिलाफ 70 रन लुटाए थे। तीसरे स्थान पर डेविड लॉरेंस (1991, वेस्टइंडीज के विरुद्ध 67 रन) और चौथे स्थान पर जॉर्ज स्क्रिमशॉ (2023, आयरलैंड के खिलाफ 66 रन) का नाम दर्ज है। Sony Baker Debut Match
इंग्लैंड की कमजोर बल्लेबाज़ी | England vs South Africa
लीड्स में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इंग्लैंड को 24.3 ओवरों में मात्र 131 रन पर ढेर कर दिया। इंग्लैंड की शुरुआत बेहद खराब रही और 13 के स्कोर पर बेन डकेट (5 रन) पवेलियन लौट गए। इसके बाद जो रूट भी टिक नहीं पाए। टीम लगातार अंतराल पर विकेट खोती रही।
हालांकि सलामी बल्लेबाज़ जेमी स्मिथ ने 48 गेंदों पर 10 चौकों की मदद से 54 रन बनाकर कुछ संघर्ष जरूर किया, लेकिन उनकी पारी भी टीम को संकट से बाहर नहीं निकाल पाई। विपक्षी टीम से केशव महाराज ने चार और वियान मुल्डर ने तीन विकेट झटके।
दक्षिण अफ्रीका की आसान जीत | England vs South Africa
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 20.5 ओवरों में ही 132/1 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। ओपनर एडन मार्करम और रयान रिकेल्टन ने पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत आधार दिया। मार्करम ने मात्र 55 गेंदों में 13 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 86 रन ठोके। रिकेल्टन ने अंत तक टिके रहकर 59 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। इस सफलता के साथ दक्षिण अफ्रीका ने श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। अगला मुकाबला 4 सितंबर को लंदन में खेला जाएगा।