कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: समाजवादी पार्टी द्वारा नियुक्त किये गए कैराना ब्लॉक प्रभारी फैसल सलमानी ने विशेष गहन पुनरीक्षण(एसआईआर) अभियान की विस्तृत रिपोर्ट सांसद इकरा हसन और विधायक नाहिद हसन को सौंप दी है। फैसल सलमानी ने बताया कि कुछ तकनीकी कमियां और प्रक्रियागत कमजोरियां सामने आई है, जिन्हें दुरुस्त किया जाना जरूरी है ताकि हर पात्र नागरिक का वोट सही और समय पर बन सके। रिपोर्ट मिलने पर सांसद और विधायक ने अपनी टीम को छोटी से छोटी त्रुटि को भी गंभीरता से सुधारने को कहा है। Kairana News
वहीं, सांसद इकरा हसन ने जनता से अपील की है कि लोकतंत्र में वोट का अधिकार सबसे बड़ी ताकत है, अपना वोट खुद जागरूक होकर बनवाएँ। किसी भी समस्या पर तुरंत उनसे संपर्क करें। उधर, विधायक नाहिद हसन की टीम पूरे ब्लॉक में घर-घर जाकर वोटर फॉर्म भरवाने, गलतियाँ सुधारने और लोगों को जागरूक करने में जुटी है। विधायक ने अपनी टीम से कहा है कि किसी भी फॉर्म में त्रुटि न रह जाए। पात्र नागरिकों का नाम वोटर लिस्ट में जोड़ा जाए। हर घर तक जानकारी और सहायता पहुँचे। इस मौके पर अभिषेक टिंकू अरोड़ा, शुभम वर्मा, रवि यादव आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– Punjab: पंजाब के इस जिले में बनेगा स्टेडियम, आस-पास की जमीनें हो जाएगी महंगी















