अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। Amritsar News: पंजाब दूरसंचार मंडल, चंडीगढ़ ने सोमवार को जीएमटीडी, बीएसएनएल कार्यालय, रंजीत एवेन्यू, अमृतसर में पेंशनभोगियों के लिए जीवन प्रमाणपत्र शिविर का आयोजन किया। यह शिविर राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र अभियान 4.0 का हिस्सा था, जिसका उद्देश्य पेंशनभोगियों के कल्याण और सुविधा को सुनिश्चित करना है। शिविर का मुख्य उद्देश्य जीवन प्रमाणपत्र अद्यतनीकरण को सरल बनाना, स्वास्थ्य जागरूकता को बढ़ावा देना तथा पेंशनभोगियों में साइबर सुरक्षा और बैंकिंग संबंधी मुद्दों की समझ को सुदृढ़ करना था।
वरिष्ठ लेखा अधिकारी अनिल कुमार जैन ने आश्वासन दिया कि विभागीय सेवाओं की उपलब्धता पेंशनभोगियों के द्वार तक सुनिश्चित करने के लिए ऐसे शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे। बुजुर्ग नागरिकों को निशाना बनाकर की जा रही ऑनलाइन धोखाधड़ी और घोटालों की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए, सीसीए पंजाब ने पेंशनभोगियों को सुरक्षित डिजिटल बैंकिंग प्रथाओं, मोबाइल बैंकिंग के सुरक्षित उपयोग और साइबर धोखाधड़ी की रोकथाम के बारे में जागरूक किया। Amritsar News
यह भी पढ़ें:- पंजाब पुलिस और मार्केट कमेटी की संयुक्त कार्रवाई, धनौला में कुख्यात तस्कर का अवैध निर्माण ढहा















