सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल का रिजल्ट घोषित छात्रो में खुशी की लहर

Miranpur News
Miranpur News: सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल का रिजल्ट घोषित छात्रो में खुशी की लहर

मीरापुर (सच कहूं /कोमल प्रजापति)। CBSE Board Result 2024: सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल मीरापुर 2024 सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में अपने छात्रों के असाधारण प्रदर्शन की घोषणा करते हुए रोमांचित है। कक्षा 12 से सुश्री वंशिका धीमान ने प्रभावशाली 91.6 प्रतिशत, तनिष्क ने 82.4 प्रतिशत स्कोर किया तथा कक्षा 10वीं की राजनप्रीत कौर ने 94.8 प्रतिशत तथा कशिश धीमान ने 93 प्रतिश्ज्ञत अंक हासिल किए। प्रधानाचार्य सजी वर्गीस ने छात्रों की कड़ी मेहनत और समर्पण को पहचानते हुए उनकी उपलब्धियों पर दिल से सराहना और गर्व व्यक्त किया। Miranpur News

यह भी पढ़ें:– शिखर शिक्षा सदन के अंशु प्रजापति और मिस्टी प्रजापति ने बाजी मारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here