टूट रही तारे, लग रहे कट, बढ़ रही शिकायते और बिजली खपत

Kaithal
Kaithal टूट रही तारे, लग रहे कट, बढ़ रही शिकायते और बिजली खपत

ओवरलोड के चलते फाल्ट बढ़े जिसके चलते लग रहे अघोषित कट

कैथल, सच कहूं /कुलदीप नैन| पिछले करीब 10 दिन से भयंकर गर्मी पड़ रही है। तापमान 44 डिग्री तक पहुँच चुका है ।बढती गर्मी के मौसम में बिजली खपत में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिले में हीट वेव चलने से जिले में बिजली की खपत पिछले 5 दिन में 20 लाख यूनिट तक बढ़ गयी है। जिले में मंगलवार (20 मई ) को सीजन की सबसे ज्यादा बिजली खपत दर्ज की गई जो कि 77.08 लाख यूनिट रही । इससे पहले 15 मई को जिले में बिजली की खपत 56 लाख यूनिट थी।

बता दें कि जिले में मई की शुरुआत में 35 से 40 लाख यूनिट प्रतिदिन बिजली की खपत हो रही थी तथा उसके बाद से रोजाना बिजली की खपत बढ़ते बढ़ते 20 मई तक 77.08 लाख यूनिट तक पहुंच गई क्योंकि अधिक गर्मी के चलते दिन रात एसी व कूलर चल रहे हैं। आने वाले दिनों में मौसम को देखते हुए इसके और ज्यादा बढ़ने का अनुमान है। बुधवार को भी जिले का अधिकतम तापमान 44 डिग्री व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया गया।दिनभर लू चलने के कारण लोग घरो में दुबके रहते जिससे जनजीवन प्रभावित सा हो गया है | हालाँकि मई के पहले 10 दिनों में हल्की बारिश के चलते तापमान उतना ज्यादा नहीं था जिस कारण बिजली खपत भी पिछले साल की अपेक्षा ठीक रही | पिछले साल 1 से 20 मई तक कैथल जिले में 1292 लाख यूनिट बिजली खपत हुई थी जबकि इस साल 950 लाख यूनिट हुई है।

टूट रही तारे, लग रहे कट, बढ़ रही शिकायते

बिजली की खपत अधिक होने के कारण सिस्टम ओवरलोड होता जा रहा है , तारो पर भो लोड बढ़ जाता है जिस कारण जगह जगह से फाल्ट की शिकायत भी रही है और इसके चलते सिटी और ग्रामीण क्षेत्रो में भी अघोषित कट लग रहे हैं। एक बार बिजली जानने के बाद पता नहीं होता कि अब बिजली कब आएगी | मंगलवार को तार टूटने के चलते जिले के गाँव ढूंढवा में पूरे 12 घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई जिस कारण बच्चे बड़े बुजुर्ग तो तंग हुए ही साथ में पशुओ को भी भयंकर गर्मी का सामना करना पड़ा | बिजली निगम के अधिकारियो के अनुसार गर्मी बढने के कारण एकाएक बिजली की खपत बढ़ रही है | जिस कारण शिकायतों में भी इजाफा हुआ है।

एक हफ्ते में आई 2926 शिकायते

पिछले एक हफ्ते में जिले में बिजली सबंधी 2926 शिकायते आई इनमे सबसे ज्यादा कैथल डिविजन से 2477 शिकायते प्राप्त हुई। हालाँकि बिजली निगम के अधिकारियो के अनुसार 1919 ऐसी शिकायते थी जो दर्ज होने के एक घंटे के अंदर ही निपटा दी गयी यानी समस्या का हल कर दिया गया। सिर्फ 169 शिकायते ऐसी थी जिन्हें हल करने में 4 या उससे ज्यादा घंटे का समय लगा | बढती गर्मी को देखते हुए निगम की और से मेंटेनेस का कार्य भी रोक दिया है ताकि ज्यादा कट न लगे और लोग परेशान न हो।

1 से 20 मई ( खपत आंकड़े लाख यूनिट में )

डिवीजन 2025 2024 2023
गुहला 264.72 370.28 256.76 लाख यूनिट
कैथल 443.68 522.96 407.29 लाख यूनिट
पूंडरी 242.40 399.16 296.93 लाख यूनिट
कुल 950.80 1292.40 960.98 लाख यूनिट

पिछले 5 दिन
दिनांक 2025 2024 2023
16 मई 56.03 72.62 61.83 लाख यूनिट
17 मई 57.28 72.35 63.22 लाख यूनिट
18 मई 60.99 73.79 34.32 लाख यूनिट
19 मई 64.64 77.84 54.07 लाख यूनिट
20 मई 77.08 80.05 57,.23 लाख यूनिट
कुल 316.02 376.68 270.67 लाख यूनिट

बिजली खपत से बढ़ रहा तारो पर लोड : एसई

बढती गर्मी के साथ बिजली की खपत बढ़ रही है। हमने सभी ऑफिसर जेई , एसडीओ ,एक्सइन और टेकनिकल स्टाफ को सख्त निर्देश दिए है कि वे गर्मी के मौसम को देखते हुए अलर्ट पर रहे। कोई भी शिकायत आती है तो उसका जल्दी से जल्दी समाधान करने को बोला गया है। शिकायते बढ़ने का कारण बिजली खपत का बढना है जिसे तारो के उपर लोड बढ़ जाता है। इस वजह से कहीं तारे जल जाती है तो कहीं फ्यूज उड जाते है ।उपभोक्ता बिजली सबंधी शिकायतों के लिए 1912 पर कॉल करे ताकि समय से शिकायत का समाधान हो सके।
सोमबीर एसई , बिजली निगम, कैथल