कराटे में श्रीराम स्कूल पाई के खिलाड़ी चमके

Kharkhoda News
विजेता खिलाड़ियों को फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया गया।

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। भिवानी में आयोजित राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता (Karate Competition) में श्रीराम मॉडर्न स्कूल, पाई के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2 गोल्ड मेडल, 3 सिल्वर मेडल और एक ब्रॉन्ज (कुल 6 मेडल) जीत कर पूरे हरियाणा में अपने गांव और अपने जिले सोनीपत का नाम रोशन किया है। इस प्रतियोगिता में निखिल और तुषार ने गोल्ड मेडल, साक्षी, अंशुल और अंश ने सिल्वर मेडल और वंश ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकरअपने विद्यालय, अपने माता पिता, अपने कोच व अपने क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाया है। विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय प्राचार्य श्री कुलदीप वत्स व विद्यालय स्टाफ के द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को फूल माला पहना कर उनका स्वागत किया गया और उन्हें सम्मानित भी किया गया। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– नूंह हिंसा पर सीएम मनोहर लाल का बड़ा बयान, बोले

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here