लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 27 जुलाई को प्रस्तावित समीक्षा अधिकारी (आरओ) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं नकलमुक्त कराने के लिए प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए हैं। परीक्षा की निष्पक्षता को बनाए रखने के उद्देश्य से विशेष कार्य बल (एसटीएफ), खुफिया एजेंसियों और पुलिस विभाग को अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। UPPSC RO ARO Exam
सरकार द्वारा संवेदनशील परीक्षा केंद्रों की पहचान कर वहां विशेष निगरानी के आदेश जारी किए गए हैं। परीक्षा में गड़बड़ी फैलाने वाले पुराने नकलचियों एवं गैंग की निगरानी के लिए एसटीएफ को सक्रिय किया गया है। जिन अभ्यर्थियों या गिरोहों पर पूर्व में परीक्षा अपराधों के आरोप लग चुके हैं, यदि वे वर्तमान में जमानत पर हैं तो उन पर भी विशेष नजर रखी जा रही है।
एसटीएफ द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म, विशेष रूप से व्हाट्सएप और टेलीग्राम जैसे संदिग्ध माध्यमों की सघन निगरानी की जा रही है। इसके साथ ही, कोचिंग संस्थानों की गतिविधियों पर भी सतत नजर रखी जाएगी। संदेहास्पद गतिविधियों की सूचना संबंधित एजेंसियों को त्वरित रूप से उपलब्ध कराई जाएगी।
हर परीक्षा केंद्र पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है, जो परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ परीक्षार्थियों की गहन तलाशी (फ्रिस्किंग) करेगा, ताकि कोई निषिद्ध सामग्री परीक्षा स्थल में प्रवेश न कर सके। गोपनीय सामग्री जैसे प्रश्नपत्रों की ट्रेजरी से निकासी से लेकर उत्तर पुस्तिकाओं की वापसी तक के पूरे चरण में सशस्त्र सुरक्षा एवं वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी अनिवार्य होगी।
संयुक्त पहल नकलमुक्त एवं पारदर्शी परीक्षा प्रणाली की दिशा में एक निर्णायक कदम
यदि कोई परीक्षार्थी या अन्य व्यक्ति अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पकड़ा जाता है, तो उस पर भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं तथा उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम, 2024 के अंतर्गत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
राज्य सरकार एवं आयोग की यह संयुक्त पहल नकलमुक्त एवं पारदर्शी परीक्षा प्रणाली की दिशा में एक बड़ा और निर्णायक कदम मानी जा रही है। प्रत्येक जिले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी नोडल अधिकारी के रूप में नियुक्त किए गए हैं जो संपूर्ण परीक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे।
यह परीक्षा प्रदेश के सभी 75 जिलों में 27 जुलाई को एक ही पाली में प्रातः 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इसमें 10.76 लाख से अधिक अभ्यर्थी भाग लेंगे। परीक्षा को सुचारु रूप से संपन्न कराने हेतु 2,382 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। जिलाधिकारियों को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो परीक्षा के दिन आवश्यकतानुसार त्वरित निर्णय लेने के लिए अधिकृत होंगे। UPPSC RO ARO Exam