एसटीएफ टीम ने शिकोहाबाद में इंडस्ट्रियल एरिया से काले तेल का पकड़ा कारोबार

Firozabad News
Firozabad News: एसटीएफ टीम ने शिकोहाबाद में इंडस्ट्रियल एरिया से काले तेल का पकड़ा कारोबार

आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया

  • गोपनीय तरीके से रात में की गई कार्यवाही, मचा हड़कंप | Firozabad News

फिरोजाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Firozabad News: शिकोहाबाद में हाईवे किनारे स्थित औद्योगिक एरिया में चल रहे काले तेल के अवैध कारोबार पर एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। इस कार्रवाई के दौरान टीम ने पेट्रोलियम पदार्थ से भरे कैंटर, तेल से भरे हुए ड्रम, पाउडर आदि बरामद किए है। साथ ही इसके सैंपल लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं। शिकोहाबाद के हाईवे किनारे औद्योगिक एरिया में बड़े पैमाने पर काला तेल बनाने का अवैध कारोबार पिछले काफी समय से संचालित हो रहा था।

रात के अंधेरे में हाईवे किनारे स्थित औद्योगिक एरिया में पेट्रोलियम पदार्थों से भरे हुए कैंटर वहां पहुंच रहे थे। पेट्रोलियम पदार्थ, पाउडर के अलावा अन्य सामग्री मिलाकर काला तेल तैयार किया जा रहा था। इसकी सूचना मिलने के बाद एसटीएफ की टीम ने रात के अंधेरे में शिकोहाबाद पहुंची। सीओ प्रवीण कुमार तिवारी, एसडीएम शिकोहाबाद डॉ. गजेन्द्रपाल सिंह एवं पूर्ति निरीक्षक शिकोहाबाद ऋषिपाल के अलावा मक्खनपुर थाना प्रभारी अनिल कुमार व अन्य पुलिस फोर्स को साथ लेकर औचक छापेमारी की। Firozabad News

आगरा एसटीएफ प्रभारी निरीक्षक हुकुम सिंह ने टीम के साथ इंस्ट्रीयल एरिया में एक परिसर में छापा मारकर काले तेल के खेल का खुलासा किया। उक्त मामले में पूर्ति निरीक्षक रिषिपाल सिंह ने थाने में आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। फैक्टरी का मालिक डेविड जैन है। वह मथुरा से जाने वाले टैंकरों के चालक से सांठगांठ करके वितुमिन को शिकोहाबाद में खरीद लेता था। मामले में डेविड जैन, नीरज पुत्र जगदीश निवासी मंडी चौराहा महेंद्र नगर मथुरा दुर्जन सिह पुत्र वीरपाल निवासी गिर्राज वाटिका टाउन शीप हाईवे मथुरा, जगदीश प्रसाद पुत्र बेनी सिह निवासी महरौली गोवर्धन मथुरा, अतिन पुत्र प्रमोद कुमार, नितिन कुमार उर्फ सोनू निवासी जलालपुर शिकोहाबाद, स्वतंत्र पाल पुत्र फूलन सिह निवासी जलालपुर, भगवान सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। Firozabad News

यह भी पढ़ें:– YouTuber Jyoti Malhotra Arrested: ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा जासूसी के आरोप में गिरफ्तार