बुलन्दशहर (सच कहूँ/कपिल देव इन्सां)। Bulandshahr News: पुलिस ने अपराधों पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत मंगलवार को थाना स्याना पुलिस द्वारा हाजीपुर बम्बा की पटरी से दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई गेहूं निकालने वाली कटर मशीन और घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर बरामद किया है।
कोतवाली प्रभारी यगदत्त शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित पुत्र हरपाल और मोनू पुत्र पीताम्बर के रूप में हुई है। दोनों ग्राम धामनी, थाना जहांँगीराबाद, जनपद बुलन्दशहर के निवासी हैं।इन आरोपियों ने थाना स्याना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम घनसूरपुर से गेहूं निकालने वाली कटर मशीन चोरी की थी। इस मामले में थाना स्याना पर मुकदमा संख्या 248/25 धारा 303(2), 317(2) बीएनएस के तहत पंजीकृत किया गया था। Bulandshahr News
गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक यज्ञदत्त शर्मा, उप निरीक्षक अजय सिंह, उप निरीक्षक सुशांत वर्मा, कांस्टेबल पंकज कुमार और कांस्टेबल अंकित कुमार शामिल थे। Bulandshahr News
यह भी पढ़ें:– Motorcycle Thief Arrested: सीआईए रतिया व एंटी व्हीकल थेफ्ट यूनिट को मिली सफलता