Haryana Weather: अचानक चली धूल भरी तेज हवाएं, पेड़ गिरे, सड़के जाम, बिजली गुल

Haryana Weather
Haryana Weather: अचानक चली धूल भरी तेज हवाएं, पेड़ गिरे, सड़के जाम, बिजली गुल

कैथल (सच कहूँ/कुलदीप नैन)। Haryana Weather Latest Update: हरियाणा के सभी जिलों में बुधवार शाम। एकाएक मौसम पलट गया। कैथल में भी शाम साढ़े 5 बजे तेज हवाएं और धूल भरी आंधी के साथ हल्की बारिश आई। जिससे जिलावासियों को गर्मी से हल्की राहत मिली। लेकिन तूफान के कारण सभी लिंक रोड़ और बड़े रोड़ पर पेड़ गिर गए, जिनमें कई लोगों को चोटे भी आई। कैथल करनाल रोड़ पर इंदिरा गांधी कॉलेज के सामने एक बड़ा पेड़ गिर गया। गनीमत रही कि उस वक्त वहां आस पास कोई नहीं था वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। Haryana Weather

वही जिले के पुंडरी हल्के में बीएसएनएल का टावर नई अनाज मंडी के सामने एक घर पर गिर गया। कैथल चीका रोड पर भी कई जगह पेड़ गिरने से रास्ता अवरुद्ध हो गया। इस दौरान कई वाहनों पर पेड़ गिर गए। जिसमें वाहनों को काफी नुकसान हुआ। टावर गिरने से इस समय बीएसएनएल की सेवाएं बंद करदी गई हैं। आंधी तूफान के कारण अधिकतर इलाकों में बिजली गुल हो गई, जो पूरी रात नहीं आई।

बिजली निगम अधिकारियों का कहना है कि कई जगह बिजली के पोल गिर गए है जिनको दोबारा लगाया जाएगा और बिजली सुचारू रूप से चलाई जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि अधिकतर जगहों पर सप्लाई तूफान रुकने के बाद देर रात शुरू कर दो गई। Haryana Weather

यह भी पढ़ें:– ग्रामीण पर हमले के सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज