
Delhi NCR Weather Update: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली, एनसीआर और उत्तर भारत के कई भागों में शुक्रवार को आए तेज़ आंधी-तूफान और बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया। तेज हवाओं के साथ हुई भारी बारिश के कारण अनेक स्थानों पर पेड़ उखड़ गए, बिजली के खंभे गिर गए और सड़कों पर यातायात बाधित हो गया। राजधानी के कई हिस्सों में घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। Delhi NCR Weather News
भारी तबाही के बीच मौसम विभाग ने फिर जारी किया अलर्ट
मौसम की इस उथल-पुथल ने इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी प्रभावित किया। रिपोर्टों के अनुसार, 200 से अधिक उड़ानें या तो रद्द कर दी गईं या देर से रवाना हुईं, जिससे यात्रियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते आया है। विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह का मौसम बना रह सकता है। 3 मई को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। IMD Rain Alert
आईएमडी ने यह भी चेतावनी दी है कि आज और आगामी कुछ दिनों में दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में तेज़ हवाओं के साथ गरज-चमक और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 4 मई से 6 मई तक तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, और इन दिनों भी आंधी और बारिश की आशंका बनी रहेगी। 7 और 8 मई को भी बादल छाए रहने और वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने नागरिकों से सतर्कता बरतने की अपील की है। प्रशासन ने भी लोगों से आग्रह किया है कि वे खराब मौसम के दौरान खुले स्थानों पर जाने से बचें, पेड़ों और कमजोर संरचनाओं के नीचे खड़े न हों और मौसम से संबंधित सरकारी अलर्ट पर ध्यान दें।यातायात पुलिस और जिला प्रशासन को पूरी तरह सतर्क रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके। Delhi NCR Weather News
Weather Update: देर रात तेज आंधी के साथ बारिश ने ऐसा बरपाया कहर, खुद देख लें कैसा!