नशा मुक्ति अभियान के तहत नगर निगम ने नुक्कड़ नाटकों का किया शुभारंभ
सच कहूँ/चरन सिंह, पंचकूला। नशा मुक्ति अभियान के तहत नगर निगम पंचकूला ने नुक्कड़ नाटकों (Street Play) का शुभारंभ कर दिया है। पंचकूला के महापौर कुलभूषण गोयल ने इस अभियान की शुरूआत की है। महापौर ने नुक्कड़ नाटक की सराहना करते हुए लोगों से अपील की कि वह नशा त्यागकर स्वास्थ्य की ओर ध्यान दें। हरियाणा नवयुवक कलासंगम के सौजन्य से पटियाला यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा शानदार नाटक पेश किया गया।
आइटीआइ सेक्टर 14 के विद्यार्थियों को नशा मुक्त रहने के संदर्भ नुक्कड़ नाटक (Street Play) से समझाया। कुलभूषण गोयल ने बताया कि शहर के सभी स्कूल, कॉलेजों के अलावा प्रमुख माकेर्टों में 30 मिनट का नशा मुक्ति नुक्कड़ नाटक और 10 मिनट का स्वच्छता से संबंधित नाटक दिखाया जाएगा। बैठक में पार्षद सुरेश वर्मा, जय कौशिक, रितु गोयल, सीबी गोयल, एसीपी ममता सौदा, डीएमसी दीपक सूरा, डा. प्रवीण चौधरी मौजूद रहे।
30 मई तक मनाया जाएगा नशा मुक्ति पखवाड़ा
महापौर ने बताया कि नगर निगम पंचकूला 30 मई तक नशा मुक्ति पखवाड़ा मना रहा है। इन दिनों में निगम पंचकूला को ड्रग फ्री बनाने को लेकर बड़ा अभियान चला रहा है, जिसमें नाटकों (Street Play), डिजिटल बोर्ड्स आदि के माध्यम से लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया जा रहा है। लोगों को नशा ना करने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा।
महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष व पंचकूला के विधायक ज्ञान चंद गुप्ता के 7 सरोकारों में से नशा मुक्ति सरोकार नंबर एक पर है। महापौर कुलभूषण गोयल ने बताया कि नशा बेचने वाले, नशा करने वाले को जल्द पकड़ा जाए, इसको लेकर भी एक परमानेंट हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
नशों बेचने वालों की दें सूचना
महापौर ने बताया कि जो भी व्यक्ति नशा करने वाले या नशा बेचने वाले के बारे में इस नम्बर पर सूचना देगा उसकी पहचान गुप्त रखी जाएगी और सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर निगम पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगी और कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक करेंगी, क्योकि जिन्दगी में कुछ नया अच्छा बदलाव लाने के कहीं ना कहीं से जागरुकता की आवश्यकता है और शुरूआत छोटे से ही होती, लेकिन एक दिन वह एक बड़े स्तर पर पहुंच जाती है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।















