250 पीएम श्री स्कूलों के विद्यार्थी अध्ययन शिविर में होंगे शामिल
PM Shri schools: सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। प्रदेश के होनहार विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ जीवन कौशल, नेतृत्व क्षमता और प्रकृति से जुड़ने का अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद ने एक सराहनीय पहल की है। इसके तहत प्रदेश के 250 पीएम श्री स्कूलों के चयनित विद्यार्थी 24 से 28 दिसंबर 2025 तक केरल के चेरथल्ला, अलपुझा में आयोजित साहसिक एवं तटीय प्रकृति अध्ययन शिविर में भाग लेंगे। यह शिविर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स एडवेंचर कैंप, चेरथल्ला में आयोजित किया जाएगा। Sirsa News
शिविर का उद्देश्य विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को बढ़ावा देना है, ताकि वे एडवेंचरस गतिविधियों, वैल्यू-बेस्ड कैरेक्टर बिल्डिंग, लीडरशिप और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट प्रशिक्षण के माध्यम से एक जागरूक, जिम्मेदार और आत्मनिर्भर नागरिक बन सकें। शिविर के दौरान विद्यार्थियों की शारीरिक, बौद्धिक, सामाजिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक क्षमताओं के विकास पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। विभाग की ओर से विद्यार्थियों की रेल यात्रा (स्लीपर क्लास), आवास, भोजन और शिविर से जुड़ी सभी गतिविधियों का खर्च वहन किया जाएगा। एस्कॉर्ट शिक्षक अपने-अपने जिले के विद्यार्थियों के साथ यात्रा और शिविर अवधि में उपस्थित रहेंगे। सभी प्रतिभागियों को निर्धारित दिशा-निदेर्शों का पालन करना अनिवार्य होगा। चयन सूची के अतिरिक्त किसी अन्य विद्यार्थी को शिविर में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
प्रदेश को दो समूहों में किया गया विभाजित | Sirsa News
उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम विशेष रूप से पीएम श्री स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया जा रहा है। पीएम स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया एक केंद्र प्रायोजित योजना है, जिसका उद्देश्य समान, समावेशी और आनंददायक स्कूल वातावरण में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा उपलब्ध कराना है। यह योजना राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप विद्यार्थियों को सीखने की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदार बनाती है।
जिले से पीएम श्री स्कूलों के 14 विद्यार्थी और एक शिक्षक इस शिविर में भाग लेंगे। प्रदेश स्तर पर विद्यार्थियों को दो समूहों में विभाजित किया गया है। पहले समूह में चरखी दादरी, कैथल, झज्जर, करनाल, नूंह, सोनीपत, पलवल, रेवाड़ी और रोहतक जिलों के विद्यार्थी शामिल हैं। वहीं दूसरे समूह में अंबाला, भिवानी, फतेहाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, हिसार, जींद, कुरुक्षेत्र, महेंद्रगढ़, पानीपत, पंचकूला, सरसा और यमुनानगर के विद्यार्थी शामिल किए गए हैं। प्रथम समूह को 21 दिसंबर को शाम 5 बजे तथा द्वितीय समूह को उसी दिन रात 10 बजे नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर रिपोर्ट करना होगा।
इन गतिविधियों से होंगे रूबरू
शिविर दौरान विद्यार्थियों को कोस्टल ट्रेकिंग, आॅब्सटेकल क्रॉसिंग, बोट-जेटी गतिविधियां, स्काउटिंग एवं गाइडिंग का परिचय, प्रकृति व पर्यावरण अध्ययन तथा तटीय क्षेत्रों के पेड़-पौधों और जीव-जंतुओं की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही पधिरामनल आइलैंड, बैकवॉटर और एलेप्पी बीच की साइटसीइंग भी कराई जाएगी। प्रतिदिन शाम को कैंप फायर के दौरान लोक नृत्य सहित विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी।
समग्र शिक्षा अभियान के सहायक जिला परियोजना समन्वयक विनोद कुमार ने बताया कि पीएम श्री स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए आयोजित यह साहसिक एवं तटीय प्रकृति अध्ययन शिविर उनके सर्वांगीण विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल है। विभाग का प्रयास है कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ व्यावहारिक अनुभव देकर उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार किया जाए। Sirsa News















