मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Hindi Olympiad 2025: हिंदी ओलंपियाड फ़ाउंडेशन द्वारा रक्षा मंत्रालय एवं शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड 2025 में शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय और जनपद का नाम रोशन किया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं के कुल 64 विद्यार्थियों ने सहभागिता की। Mirapur News
कक्षा 1 एवं 2 के विद्यार्थियों ने विशेष उपलब्धि हासिल की। कक्षा 1 से दीवी एवं शिविका ने स्वर्ण पदक, हुमायरा एवं माही ने रजत पदक, जबकि आहान तोमर, गरुवाणी एवं अवजोत सिंह ने कांस्य पदक प्राप्त किया। कक्षा 2 से अमायरा खान ने स्वर्ण पदक, जबकि आरव, आरव-पाल एवं मिस्बाह ने रजत पदक हासिल किया। इसके अतिरिक्त इस वर्ग में 11 विद्यार्थियों को रैंक सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। कक्षा 3 से 12 वर्ग में भी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। लक्ष्य सिंह (कक्षा 3), आफिया (कक्षा 5), ईशानवी (कक्षा 6), इरम (कक्षा 7) एवं आराध्या राजवंशी (कक्षा 8) ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं अलीमा ज़हरा (कक्षा 7) एवं आराध्या रस्तौगी (कक्षा 8) ने रजत पदक अर्जित किया। Mirapur News
इस वर्ग में 7 विद्यार्थियों को रैंक सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। यह प्रतियोगिता का प्रथम चरण था। विशेष उपलब्धि के रूप में कक्षा 6 की ईशानवी एवं कक्षा 8 की आराध्या राजवंशी ने द्वितीय चरण के लिए क्वालिफाई किया है, जो अब राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने विद्यार्थियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों की मेहनत, निरंतर अभ्यास तथा शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। विद्यालय के डायरेक्टर राजेश कुमार शर्मा एवं चेयरमैन सुशील कुमार शर्मा ने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी। विद्यालय प्रशासन ने इस सफलता का श्रेय विशेष रूप से हिंदी शिक्षिका गीता शर्मा के समर्पित प्रयासों एवं सतत मार्गदर्शन को देते हुए उनके योगदान की सराहना की। Mirapur News
यह भी पढ़ें:– यमुनानगर एंटी नाकोटिक्स सेल की टीम ने थार गाड़ी से डेढ़ क्विंटल चूरापोस्त बरामद, नशा तस्कर गिरफ्तार किया















