विद्यार्थियों ने लगाया ‘एक पेड़ मां के नाम’

Hanumangarh News
Ek ped maa ke naam'

चित्रकला व राखी सज्जा प्रतियोगिता भी आयोजित

हनुमानगढ़। भारत सरकार के मेरा युवा भारत हनुमानगढ़ (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय) की ओर से संचालित अभियान ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ के तहत गुरुवार को गांव सतीपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों, शिक्षकों और युवा स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के अध्यापकों ने पौधा लगाकर की। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ हमें सिर्फ छांव ही नहीं, जीवन देने वाली शुद्ध ऑक्सीजन भी प्रदान करते हैं। Hanumangarh News

पर्यावरण को बचाने की दिशा में यह कदम बेहद जरूरी है। नेहरू युवा मण्डल हनुमानगढ़ के सचिव ने अभियान के उद्देश्य समझाते हुए बताया कि एक पेड़ मां के नाम सिर्फ एक पर्यावरणीय प्रयास नहीं बल्कि मां के प्रति श्रद्धा की अनूठी अभिव्यक्ति है। इसके बाद चित्रकला प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें विजेता रहे प्रतिभागियों को माय भारत किट प्रदान की गई। साथ ही रक्षाबंधन त्योहार के उपलक्ष्य पर राखी सज्जा का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिक्षिक, माय भारत युवा स्वयंसेवक व विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। Hanumangarh News

Hariyalo Rajasthan: ‘प्रकृति के प्रति समझें अपने कर्तव्यों को’