महराब चौधरी व अब्दुल सत्तार बनाए गए संरक्षक, संगठन की महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी को कस्बे के प्रतिष्ठित पत्रकार संगठन कैराना का अध्यक्ष चुना गया है। संगठन की महत्वपूर्ण बैठक में सर्वसम्मति से उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा, महराब चौधरी व अब्दुल सत्तार को संगठन का संरक्षक बनाया गया है। संगठन के तीनों पदाधिकारी शीघ्र ही पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे।
रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कस्बे के मुख्य पानीपत-शामली मार्ग पर गोल मार्किट में स्थित पत्रकार संगठन कैराना के कार्यालय पर संगठन के कलमवीरों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार एवं लेखक रियासत अली ताबिश ने किया। इस दौरान संगठन के वर्ष-2026 कर अध्यक्ष के नाम पर गहन विचार-विमर्श किया गया। गहन मंथन के उपरांत वरिष्ठ पत्रकार सुधीर चौधरी को सर्वसम्मति से संगठन का अध्यक्ष चुन लिया गया। सुधीर चौधरी के अध्यक्ष चुने जाने पर साथी मीडियाकर्मियों ने उनका पुष्प-मालाओं से अभिनंदन किया। इसके अलावा, वरिष्ठ पत्रकार महराब चौधरी एवं अब्दुल सत्तार को संगठन का संरक्षक बनाया गया है। Kairana News
बैठक का कुशल संचालन नवनियुक्त अध्यक्ष सुधीर चौधरी ने किया। संगठन के नवनियुक्त अध्यक्ष व संरक्षक शीघ्र ही पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सुनील धीमान, मेहरबान अली कैरानवी, अन्सार सिद्दीकी, एम इकबाल हसन, सलीम फारूकी, डॉ. अजमतुल्ला, संदीप इन्सां, सलीम चौधरी, अहसान सैफी, महताब शानू, सालिम अंसारी, सन्नी गर्ग, इरफान चौधरी, दीपक बालान, वाजिद अली, अरशद चौधरी, शाहनवाज अली, नदीम अली, अल्ताफ चौधरी, फिरोज खान, पुनीत गोयल, आशीष सैनी, फारूक फरीदी, स्वदेश चौधरी, सलमान चौधरी, सुहैब खान, देवराज चौहान, अनवार अली, इंतज़ार अली, उस्मान चौधरी आदि मौजूद रहे।
संगठन व समाज के लिए समर्पित रहेगा प्रत्येक क्षण: सुधीर चौधरी
पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष चुने गए सुधीर चौधरी का कहना है कि साथियों ने उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है, जिसके लिए वह संगठन के सभी बन्धुओं का ह्रदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करते है। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल का प्रत्येक क्षण संगठन, राष्ट्र व समाज की सेवा को समर्पित रहेगा। उन्होंने संगठन के सभी साथियों को एकता के सूत्र में पिरोकर साथ लेकर चलने की बात कही है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– UP School Holiday: ठंड के कारण यूपी में फिर से स्कूल की छुट्टियां बढ़ा दी गई है, अब इस तारीख से खुलेंगे स्कूल















