सच्चे नम्र सेवादार बहन सुनीता बंसल इन्सां ने पार्थिव देह और नेत्र दान कर दी मानव सेवा की मिसाल

Sirsa News
सच्चे नम्र सेवादार बहन सुनीता बंसल इन्सां ने पार्थिव देह और नेत्र दान कर दी मानव सेवा की मिसाल

शरीरदानी की अंतिम यात्रा में उमड़ी साध-संगत,दी भावपूर्ण विदाई

सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। सच्चे नम्र सेवादार बहन सुनीता बंसल इन्सां पत्नी सरकारी लाल इन्सां वीरवार दोपहर बाद अपनी श्वासों रूपी पूंजी पूरी कर कुल मालिक के चरणों में सचखंड जा विराजीं। उनके मरणोपरांत परिजनों ने सच्चे गुरु सिख और दृढ़ विश्वास वाले परिवार की मिसाल पेश करते हुए पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पवित्र शिक्षाओं पर चलते हुए डेरा सच्चा सौदा की अमर सेवा मुहिम के तहत उनका देहदान किया। उनका पार्थिव शरीर शोध कार्य हेतु नेशनल कॉलेज ऑफ आयुर्वेद एंड हॉस्पिटल, बरवाला (हिसार) में दान किया गया। Sirsa News

इसके साथ ही ज्योतिदान मुहिम के तहत उनकी दोनों आंखें शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल स्थित पूज्य माता करतार कौर जी इंटरनेशनल आई बैंक में दान की गईं, जो दो जरूरतमंद व्यक्तियों की जिंदगी में रोशनी लाने का कार्य करेंगी। उनकी अंतिम विदाई यात्रा में डेरा सच्चा सौदा के विभिन्न प्रांतों से आए सच्चे नम्र सेवादार भाई-बहन, कल्याण नगर सहित आसपास के ब्लॉकों की साध-संगत, परिजन व रिश्तेदार बड़ी संख्या में शामिल हुए और उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले प्रीत नगर, गली नंबर 11, जोन नंबर 2, ब्लॉक कल्याण नगर स्थित उनके आवास पर अरदास का शब्द बोला गया। तत्पश्चात पार्थिव देह को पुष्पों से सजी एंबुलेंस में रखकर अंतिम यात्रा आरंभ की गई।

एंबुलेंस को धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा बोलकर रवाना किया

आवास से लेकर शाह मस्ताना जी—शाह सतनाम जी धाम डेरा सच्चा सौदा सरसा के मुख्य द्वार तक निकाली गई यात्रा के दौरान शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के सेवादारों ने जब तक सूरज चांद रहेगा, शरीरदानी सुनीता बंसल इन्सां तेरा नाम रहेगा तथा शरीरदानी सुनीता बंसल इन्सां अमर रहें, अमर रहें, के गगनभेदी नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया। डेरे के मुख्य द्वार से एंबुलेंस को धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा का इलाही नारा बोलकर मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया। इस मौके पर हरियाणा, पंजाब के सच्चे नम्र सेवादार बहन-भाईयों सहित काफी संख्या में साध-संगत व आस-पास के ब्लॉकों की सच्ची प्रेमी समिति के सेवादार मौजूद रहे। Sirsa News