Haryana: सरकारी स्कूलों के होनहारों के सपनों को हकीकत में बदल रही है सुपर-100 योजना

Haryana Education News
Haryana Super-100 Yojana 2025: सरकारी स्कूलों के होनहारों के सपनों को हकीकत में बदल रही है सुपर-100 योजना

223 में से 200 विद्यार्थियों ने पास की जेईई मेन्स की परीक्षा

Haryana Super-100 Yojana 2025: सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। शिक्षा विभाग की महत्वाकांक्षी योजना सुपर-100 सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के सपनों को हकीकत में बदलती नजर आ रही है। इस योजना से प्रशिक्षण प्राप्त करके विद्यार्थी इंजीनियरिंग व मेडिकल की पढ़ाई के लिए प्रवेश पा रहे है। हाल ही में आईआईटी जेईई मेन्स-2025 का परीक्षा परिणाम जारी हुआ है। जिसमें विकल्प फाउंडेशन के तहत उपरोक्त परीक्षा की तैयारी कर रहे गवर्नमेंट स्कूलों के 223 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी, जिसमें 200 होनहारों ने आईआईटी जेईई मेन्स की परीक्षा अच्छे परसेंटाइल के साथ पास करके जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई किया है। Haryana Education News

सरसा जिला के लिए गौरव की बात है कि शिक्षा निदेशालय व विकल्प फाउंडेशन की ओर से जारी परिणाम में टॉप-14 में सरसा जिला से एक छात्रा आरजू शामिल है। वहीं सरसा जिला के 13 विद्यार्थियों ने उपरोक्त परीक्षा पास की है। अब उपरोक्त विद्यार्थी जेईई एडवांस की परीक्षा देंगे और फिर परीक्षा क्वालीफाई करके किसी संस्थान में निशुल्क इंजीनियरिंग व मेडिकल की पढ़ाई करके अपने सपनों की उड़ान भरेंगे।

टॉप-14 में किस जिले से कितने विद्यार्थी

जेईई मेन्स की परीक्षा में सुपर-100 के तहत राजकीय विद्यालयों में जींद की रीतिका 99.94 परसेंटाइल लेकर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। निदेशालय की ओर से जारी टॉप-14 सूचि में जींद के सबसे अधिक पांच विद्यार्थी शामिल है। इसके बाद में फरीदाबाद के तीन, भिवानी के दो तथा महेंद्रगढ़, गुरुग्राम, फतेहाबाद व सरसा का एक-एक विद्यार्थी टॉप-14 में शामिल है।

परसेंटाइल रेंज, संख्या | Haryana Education News

99 परसेंटाइल से ऊपर, 14
98 परसेंटाइल से ऊपर, 28
97 परसेंटाइल से ऊपर, 50
परसेंटाइल रेंज, संख्या
95 परसेंटाइल से ऊपर, 82
90 परसेंटाइल से ऊपर, 125
85 परसेंटाइल से ऊपर, 171

सरसा जिले के पास विद्यार्थी एवं प्राप्त परसेंटाइल

नाम          परसेंटाइल
आरजू          99.1
सात्विक        98.52
खुशीनंद        97.9
पलक           97.3
पायल           95.64
कपिल          93.15
भव्या शर्मा     89.12
ज्योति          87.81
जतिन          82.89
अक्षय          81.63
गायत्री         81.05
सूरज कुमार  73.17
कामिया       69.4

जिला विज्ञान विशेषज्ञ डा. मुकेश कुमार ने बताया कि इस वर्ष कुल 223 विद्यार्थियों ने जेईई मेन्स परीक्षा दी, जिनमें से 200 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें से 14 विद्यार्थियों ने 99 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त कर सरकारी स्कूलों का नाम गौरवांवित किया है। यह उपलब्धि न केवल शिक्षा के क्षेत्र में राज्य की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि ग्रामीण और साधन-संवेदनशील पृष्ठभूमि से आने वाले छात्रों की क्षमता और परिश्रम का प्रमाण भी है। Haryana Education News

CISCE ICSE Results 2025: आईसीएसई 10वीं की टॉपर शांभवी जायसवाल ने रचा इतिहास शत-प्रतिशत अंक प्राप्त कर बनीं देश की टॉपर