युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Bhiwani News
Bhiwani News: मृतक अजीत फाईल फोटो।

भिवानी जिला के पुर गांव में 19 अक्टूबर को शराब ठेके पर हुआ था झगड़ा

  • 34 वर्षीय अजीत को लाठी डंडों से पिटने का आरोप
  • एसएचओ ओमप्रकाश बोले, शिकायत के आधार पर होगी कार्यवाही

भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। Bhiwani News: भिवानी के पुर गांव निवासी युवक कब संदिग्ध मौत हो गई। परिजनों ने गांव के शराब ठेके के कारिंदों पर पिट पिट कर मारने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस इसे पूराना मामला माल कर संदिग्ध मौत के आधार पर जांच कर रही है। पूरा मामला गांव पुर में 19 अक्टूबर का है। बताया जाता है कि इस दिन 34 वर्षीय अजीत शराब ठेके पर गया। जहां ठेके के कारिंदों ने लाठी डंडों से उसे खूब पिटा। इसके बाद वो अस्पताल में भर्ती हुआ। अभी अजीत की हालत कुछ ठीक हुई तो वो तोशाम में अपनी बहन के घर गया हुआ था। Bhiwani News

इसी दौरान अल सुबह उसकी संदिग्ध मौत हो गई। मृतक अजीत के भाई धीरा ने बताया कि शराब ठेकेदारों द्वारा की गई मारपीट से उसके भाई अजीत की मौत हुई है। धीरा ने कहा कि उसके भाई को शराब पीकर गाली-गलौज करने के नाम पर पीटा गया, जबकी उसके भाई ने कभी ना किसी को गाली-गलौज किया और ना ही किसी से कोई विवाद था। वहीं मामले की जांच कर रहे बवानीखेड़ा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ओमप्रकाश ने कहा कि पुर गांव निवासी अजीत की मौत की सूचना मिली थी। उन्होंने कहा कि परिजन जो शिकायत देंगे, उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी परिजन शराब ठेके के कारिंदों पर 19 अक्टूबर को मारपीट का आरोप लगा रहे हैं। Bhiwani News

यह भी पढ़ें:– Haryana: हरियाणा के 5 लाख 22 हजार 162 महिलाओं के खाते में आए 2100 रु.! चेक करें अपना खाता