कैराना। कैराना लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रहे प्रदीप चौधरी को राष्ट्रीय परिषद सदस्य बनाए जाने पर समर्थकों ने मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया। वहीं, कैराना क्षेत्र से पूर्व सांसद के आवास पर पहुंचे समर्थकों ने पुष्प मालाएं पहनाकर व बुके भेंट करके प्रदीप चौधरी को शुभकामनाएं ज्ञापित की।
भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा कैराना के निवर्तमान सांसद प्रदीप चौधरी को राष्ट्रीय परिषद सदस्य बनाया गया है। पूर्व सांसद को राष्ट्रीय परिषद में शामिल किये जाने पर समर्थकों में हर्ष व्याप्त है। समर्थक अपने-अपने ढंग से खुशी का इजहार कर रहे है। सोमवार को कस्बे के चौधरी सिताब सिंह मार्किट में समर्थकों ने मिठाई बांटकर पूर्व सांसद के राष्ट्रीय परिषद सदस्य बनने पर खुशी मनाई। उन्होंने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं ज्ञापित की। इस अवसर पर गुरदीप चौधरी, स्वदेश पंवार, अनुज रावल एडवोकेट, गौरव चौहान, विक्की कंसल, सागर चौहान, आदर्श उर्फ मिंटू, शुभम उर्फ कांचा, राहुल चौधरी, सागर, देवराज चौहान आदि मौजूद रहें। वहीं, दूसरी ओर गांव कण्डेला निवासी जसबीर चौहान ने भी पूर्व सांसद के सहारनपुर में स्थित आवास पर पहुंचकर शुभकामनाएं दी। इस दौरान हरपाल भूरा आदि मौजूद रहे। इसके अलावा, सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म के माध्यम से भी समर्थक पूर्व सांसद के राष्ट्रीय परिषद सदस्य बनाए जाने पर शुभकामनाएं दे रहे है।















