प्रताप स्कूल के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने जीते 3 पदक

Kharkhoda News
Kharkhoda News: प्रताप स्कूल के ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने जीते 3 पदक

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। Kharkhoda News: दिल्ली में आयोजित 7वीं नेशनल सिख गेम्स ताइक्वांडो 2025 में प्रताप स्कूल के खिलाड़ियों ने 2 स्वर्ण व 1 रजत पदक जीतकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया। नितेश (सब-जूनियर, 50 किग्रा) ने स्वर्ण पदक यश दलाल (जूनियर, 73 किग्रा) ने स्वर्ण पदक मयंक अहलावत (जूनियर, 59 किग्रा) ने रजत पदक पर कब्जा किया।

विद्यालय लौटने पर खिलाड़ियों का कुश्ती द्रोणाचार्य अवार्डी कोच ओमप्रकाश दहिया, प्रिंसिपल दया दहिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. सुबोध दहिया तथा ताइक्वांडो कोच देवराज, प्रधान वेदप्रकाश दहिया व संस्थापक सतप्रकाश दहिया ने फूल माला पहनकर स्वागत किया। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि एक खिलाड़ी और कोच के रूप में मेरा अनुभव कहता है कि जब स्कूल में खेल और शिक्षा को समान महत्व मिलता है, तभी सच्चे अर्थों में प्रतिभाओं का निर्माण होता है। प्रताप स्कूल में खिलाड़ियों के लिए आधुनिक खेल मैदान, सुरक्षित अभ्यास स्थल, फिटनेस ट्रेनिंग, नियमित प्रतियोगिताओं में भागीदारी तथा अनुभवी प्रशिक्षकों की उपलब्धता है। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– देर रात जंगल के नजदीक गांवों में आबादी की ओर घुसा जंगली हाथी, ग्रामीणों ने शोर मचाकर और रोशनी जलाकर जंगल की ओर खदेड़ा