जोधपुर: सरकारी शिक्षिका पर एसिड फेंका, पीठ और चेहरा झुलसा

acid attack

स्कूटी से जा रहीं थी शिक्षिका, बाइक से आए आरोपी ने किया हमला

देचू (जोधपुर)। जोधपुर के चामू स्थित राप्रावि चाटोडा नाडा की 30 वर्षीया शिक्षिका अर्चना मीणा पर बाइक सवार एसिड फेंककर फरार हो गया। एसिड हमले में शिक्षिका की पीठ, गर्दन व चेहरा झुलस गया। घटना के समय अर्चना की स्कूटी पर राउमावि प्रहलादपुरा की शिक्षिका हेमलता मीणा भी सवार थी, लेकिन एसिड हमला अर्चना को टारगेट करते हुए किया गया था।

घायल शिक्षिका को चामू अस्पताल में ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जोधपुर एमजीएच में रेफर कर दिया गया। देर रात तक आरोपी का सुराग नहीं लगा था। थानाधिकारी जयकिशन सोनी ने बताया कि घटना गुरुवार दोपहर करीब 1:15 बजे की है। राप्रावि चाटोडा नाडा प्रहलादपुरा की शिक्षिका अर्चना अपनी रूम पार्टनर व राउमावि प्रहलादपुरा की शिक्षिका हेमलता मीणा के साथ स्कूटी पर चामू स्थित अपने रूम पर जा रही थी। वे स्कूल से लगभग आधा किमी दूरी पर ही पहुंची थी कि पीछे से हलमेट पहने आए बाइक सवार युवक ने बोतल में भरा एसिड अर्चना पर फेंक दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और शिक्षा विभाग के आला अफसरों ने शिक्षिका से घटना की जानकारी ली।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।