युवक आत्महत्या मामले में आरोपी महिला गिरफ्तार

Arrest

-अदालत ने महिला को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा

फतेहाबाद(सच कहूँ न्यूज)। गांव भूथनकलां में कर्ज लौटाने के बाद जमीन के कागज वापिस न मिलने से आहत युवक द्वारा आत्महत्या करने के मामले में सदर फतेहाबाद पुलिस ने आरोपी महिला शीला देवी निवासी भूथनकलां को गिरफ्तार कर लिया है। अदालत ने महिला को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने वीरवार को फतेहाबाद में डीसी कार्यालय का घेराव किया था। ग्रामीणों ने आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर लोकसभा चुनावों का बहिष्कार करने और किसी भी नेता को गांव में न घुसने देने की चेतावनी दी थी।

कर्ज चुकाने के बाद भी जमीन के कागज वापिस न देने से आहत युवक ने दी थी जान

गौरतलब है कि गांव भूथनकलां निवासी संदीप ने अपनी बहन की शादी के लिए गांव की ही ओमपति व शीला से दो साल पहले 15 लाख रुपये उधार लिए थे। इसके बदले उसने गारंटी के तौर पर अपनी ढाई एकड़ जमीन के कागज उसके पास रख दिए। मौत से पहले संदीप ने पुलिस को दिए अपने बयान में आरोप लगाया था कि उसने ब्याज सहित कर्ज की राशि लौटा दी है बावजूद इसके आरोपी महिला ने उससे कागजात लौटाने के लिए 10 लाख की मांग की। इतना ही नहीं, मृतक ने तो ये भी आरोप लगाया था कि शीला ने उसे धमकी दी थी कि पैसे नहीं दिए तो वो उसे पंचायत में बेइज्जत करेगी।

 

 

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।