सावधान: एनसीआर में 40 दिन बाद आए सबसे अधिक केस, डेटा से बढ़ी चिंता

Highest Number of Cases sachkahoon

दिल्ली राजधानी में सुनाई देने लगी चौथी लहर की आहट!

  • नोएडा में 24 घंटे में 15 और बच्चे पॉजिटिव

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Highest Number of Cases) की चौथी लहर की आहट सुनाई देने लगी है। दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलो में बड़ी उछाल दर्ज की गई है, जिससे एक बार फिर से दिल्लीवासियों में चिंता बढ़ गई है। दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 299 नए मामले सामने आए हैं, जो बीते 40 दिनों में सबसे अधिक है। यहां गौर करने वाली बात है कि इससे पहले दिल्ली में 4 मार्च को 304 नए केस सामने आए थे। हालांकि, उसके बाद मामलों में गिरावट दर्ज की गई थी।

मगर अब कोरोना का कहर एक बार फिर से बढ़ता दिख रहा है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों की मानें तो दिल्ली में कोरोना वायरस (Highest Number of Cases) की संक्रमण दर 2.49 प्रतिशत दर्ज की गई है। कोरोना की चौथी लहर की दहशत इसलिए भी बढ़ गई है, क्योंकि दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण दर एक सप्ताह में 0.5 प्रतिशत से बढ़कर 2.70 प्रतिशत हो गई है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि दैनिक संक्रमण दर अब भी कम ही है, जो राहत देने वाली बात है।

गुरूग्राम के आंकड़ें भी चिंताजनक

चिंता की बात यह है कि दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में पॉजिटिविटी रेट 9.10 फीसदी पर पहुंच गया है। प्रदेश में कोरोना के 80 फीसदी से ज्यादा सक्रिय मरीज भी जिले में हैं। गुरुग्राम में अब सक्रिय संक्रमितों की संख्या बढ़कर 451 पर पहुंच गई है। इसी महीने की शुरूआत में गुरुग्राम में संक्रमितों की आंकड़ा महज 163 था। संक्रमण की इस रफ्तार को देखकर माना जा रहा है कि यह चौथी लहर की शुरूआत हो सकती है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से केवल एक व्यक्ति की मौत

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Highest Number of Cases) संक्रमण की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हुई है और इसी के साथ मरने वालों की कुल संख्या पांच लाख 21 हजार 737 हो गयी है। इसी के साथ देश में मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है। इस दौरान 1,007 नये मामले सामने आये हैं, जिन्हें शामिल करते हुए कुल मामलों की संख्या चार करोड़ 30 लाख 39 हजार 23 हो गई है।

देश में कोरोना सक्रिय रोगियों की संख्या 11 हजार 58 है। इसमें बुधवार के मुकाबले 188 की वृद्धि दर्ज की गयी है। देश में सक्रिय मामलों की दर 0.03 प्रतिशत है। इसी अवधि में 818 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 25 लाख छह हजार 228 लोग कोविड से उबर चुके हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।