पीजीआई से नवजात बच्ची को चुरा ले गई महिला

CCTV incidents of theft...........

-सीसीटीवी में चोरी की वारदात कैद

रोहतक(सच कहूँ न्यूज)। पीजीआई के गायनी वार्ड से एक नवाज बच्ची को महिला चोरी कर ले गई। घटना का पता चलते ही पीजीआई प्रशासन में हड़कंप मच गया और पीजीआई निदेशक सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच पडताल की। इस दौरान पता चला कि बच्ची चुराने वाली महिला सुबह से ही ताक में थी और जैसे ही उसे मौका मिला वह बच्ची को लेकर फरार हो गई। बताया जा रहा है कि प्रसूता अचानक बेसूध हो गई थी, जब उसे उसकी नंनद संभालने लगी तो बच्ची को उस महिला को दे दिया था, जिसे वह लेकर फरार हो गई।

-नवजात के परिजनों ने किया हंगामा

-पीजीआई निदेशक सहित अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर की जांच पड़ताल

इससे करीब दो साल पहले भी प्रसूता विभाग से एक नवजात शिशु चोरी हो गया था, जिसका आज तक कोई सुराग नहीं मिला है और इस मामले में सरकार ने निदेशक तक की छुट्टी कर दी थी। साथ ही एक स्टाफ नर्स को गिरफ्तार कर कई डाक्टरों के खिलाफ कारवाई की गई थी और अभी मामले की जांच एसआईटी कर रही है। बच्ची चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला का पता लगाने में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। पीजीआई प्रबंधन का कहना है कि परिजनो की लापरवाही से नवजात बच्ची चोरी हुई है और प्रबंधन की इसमें कोई कोताई नहीं है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।