चीन में कोरोना की सुनामी: एक महीने में 60 हजार मौतें, श्मशान घाट पर लगी लम्बी कतारें

China Coronavirus

नई दिल्ली (एजेंसी)। चीन में कोरोना का कहर जारी है। चीन ने पहली बार अपने मृतकों की संख्या बताई है। चीन ने कहा कि कोरोना से एक महीने में 60 हजार मौतों में 5,503 मामले ऐसे है, जिनकी मौत सांस लेने में आई कठिनाइयों की वजह से हुई थी। इसके अलावा 54 हजार 435 केस ऐसे हैं, जिनकी मौत कोरोना के अलावा और अन्य तरह की बीमारियों से ग्रसित थे। चीन ने दिसंबर की शुरूआत में अपनी जीरो कोविड पॉलिसी को हटा दिया था, जिसके बाद से चीन पर वायरस से होने वाली मौतों की संख्या को कम करने का आरोप लगाया गया है।

चीन में श्मशान घाट पर लगी लम्बी कतारें

चीन में कोरोना महामारी से हालात बेहद चिंताजनक हैं। हालांकि चीन की सरकार इसे मानने को तैयार नहीं है लेकिन अब सैटेलाइट तस्वीरों से खुलासा हुआ है कि चीन के श्मशान घाटो में भारी भीड़ जुट रही है। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोरोना महामारी के चलते बड़ी संख्या में लोगों की जान जा रही है, जिसके चलते श्मशान घाटो पर लंबी कतारें देखी जा रही हैं। चीन की सरकार ने हाल ही में देश में जारी कोरोना प्रतिबंधों को भी हटा लिया था। इससे भी वहां कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी की आशंका जताई जा रही है।

ये लक्षण दिखे तो तुरंत करवाएं जांच | China Corona News

  • गले में खराश
  • छींक
  • बहती नाक
  • बंद नाक
  • बिना कफ वाली खांसी
  • सिरदर्द
  • कफ के साथ खांसी
  • बोलने में परेशानी
  • मांसपेशियों में दर्द
  • गंध ना आना
  • अधिक बुखार
  • कंपकंपी के साथ बुखार
  • लगातार खांसी
  • सांस लेने में समस्या
  • थकान महसूस होना
  • भूख में कमी
  • डायरिया
  • बीमार होना

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।