RPSC: आयोग केरल की तर्ज पर ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करेगा राजस्थान

CET Group D Exam
यह कैसी परीक्षा? चश्मा भी नहीं ले जा सकेंगे परीक्षार्थी

आयोग केरल की तर्ज पर ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित करेगा

अजमेर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान लोकसेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) केरल की तर्ज पर आने वाले समय में आॅनलाइन परीक्षाएं आयोजित करेगा ताकि पेपर लीक जैसे झंझटों से मुक्ति मिले। आयोग ने भर्ती परीक्षाओं को ‘ लीक प्रूफ ‘ बनाने के (RPSC) प्रयास शुरू कर दिए है। राज्य सरकार की अनुशंसा पर अजमेर विकास प्राधिकरण ने आयोग को अजमेर-जयपुर हाईवे स्थित घूघरा में दस हजार वर्ग मीटर जमीन का निशुल्क आवंटन किया है। इस जमीन पर आयोग परीक्षा केंद्र, गोपनीय शाखा आदि विकसित करेगा।

क्या है मामला | RPSC

पुष्ट जानकारी के मुताबिक पेपर लीक रोकने के लिए सरकार की पहल पर आयोग को जमीन का आवंटन किया गया है जहां आॅनलाइन परीक्षाएं कराकर पेपर लीक जैसे मामलों से मुक्ति मिलेगी। आयोग प्रारंभ में कम परीक्षार्थियों वाली परीक्षाओं को ही आयोजित करेगा और धीरे धीरे इसका विस्तार करेगा।

पुष्ट जानकारी के मुताबिक आयोग के वरिष्ठ सदस्य जसवंत सिंह राठी ने केरल लोकसेवा आयोग के आॅनलाइन परीक्षा सेट अप का जायजा लिया है जिसमें पूरा परीक्षा संचालन एक छत के नीचे संचालित किया जा रहा है। अजमेर लोकसेवा आयोग भी इस व्यवस्था को अपनाकर भविष्य में परीक्षाएं आयोजित करेगा जिससे समय की बचत के साथ साथ सफलतापूर्वक परीक्षा संचालन तो होगा ही परिणाम भी जल्दी आ सकेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।