Common Eligibility Test 2022 : दो दिन के लिए 60 बसों की बुकिंग

Common Eligibility Test 2022

– सरसा से उकलाना, बरवाला, आदमपुर, हांसी,
फतेहाबाद, हिसार के लिए 3180 अभ्यार्थियों ने कराई बसों की बुकिंग

सरसा (सुनील वर्मा)। कामन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 (Common Eligibility Test 2022) की परीक्षा को लेकर रोडवेज बसों की शुक्रवार को बुकिंग की ग। बस स्टैंड में बुकिंग के दौरान सीईटी की परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों की दिनभर भीड़ रही। बस स्टैंड में बुकिंग के दौरान अव्यवस्था देखने को मिली। जिससे महिला अभ्यार्थियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। सरसा बस स्टैंड पर शनिवार व रविवार के लिए 60 बसों की बुकिंग की गई है। सरसा से उकलाना, बरवाला, आदमपुर, हांसी, फतेहाबाद, हिसार के लिए 3180 अभ्यार्थियों ने बसों में बुकिंग करवाई। इसी के साथ 290 रोडवेज व निजी बसों की व्यवस्था की गई है।

एडमिट कार्ड दिखाकर कर सकेंगे फ्री सफर

सरकार ने रोडवेज बसों में सीईटी की परीक्षा को लेकर बसों में फ्री सफर कर दिया गया है। सीईटी की परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी को एडमिट कार्ड दिखाना होगा। जिसको लेकर बसों में शुक्रवार को 12 बजे से फ्री सफर कर दिया गया। सीईटी की परीक्षा देने वालों से किराया न लिया जाए। इसके लिए चालक व परिचालकों को रोडवेज महाप्रबंधक ने आदेश जारी किए हैं।

चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशी अपने स्तर पर भेजे रहे हैं बसे

सीईटी की परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी के लिए जहां रोडवेज बसों में फ्री सफर कर दिया गया है। इसी के साथ सरपंच का चुनाव लडऩे वाले प्रत्याशियों ने भी परीक्षा केंद्रों में गांव स्तर से निजी बसों को भेजी जा रही है। परीक्षा के दौरान बस भेजे जाने की गांवों में भी चर्चा बनी हुई है।

सीईटी परीक्षा को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने बनाया प्लान |
Common Eligibility Test 2022

सरसा में शनिवार को करीब 26 हजार अभ्यार्थी बाहर से परीक्षा देने आएंगे। सरसा में शहर के अलावा कालांवाली, डबवाली, रानियां, जीवननगर, ऐलनाबाद में परीक्षा केंद्र बनाया गया है। शहर में सीईटी परीक्षा की लेकर ट्रैफिक पुलिस ने प्लान तैयार किया है। जिससे शहर में कहीं पर जाम की स्थिति न बने। इसके लिए दो दिनों के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की भी तैनाती की गई है। परीक्षा केंद्र के समीप पार्किंग के स्थान चिन्हित किए हैं। इसी के साथ हर चौक चौराहे पर पांच पांच पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।

बाइपास से भेजे जाएंगे दूसरे जिलों से आने वाले वाहनों को

सीईटी की परीक्षा देने के दूसरे जिलों से आने वाले वाहनों को रूट के हिसाब से भेजा जाएगा। सरसा शहर में परीक्षा देने वाले अभ्यार्थियों को लेकर आने वालों को हिसार रोड से इंट्री होगी। वहीं डबवाली व कालांवाली के लिए जाने वाले वाहनों को सिकंदरपुर पुल बाइपास से निकाला जाएगा। वहीं रानियां, जीवननगर, ऐलनाबाद के लिए चतरगढ़ पट्टी रेलवे फाटक बाइपास से होकर गुजरने दिया जाएगा। इसके लिए जगह जगह पुलिस कर्मी सहयोग करेंगे।

इस समय सरसा बस स्टैंड से चलेगी बसें

  • स्थान,                   सुबह के सत्र लिए,               सायंकालीन सत्र के लिए
  • सरसा से उकलाना,      4:45 बजे,                    9: 30 बजे (सुबह)
  • सरसा से फतेहाबाद,     05:30 बजे,                 10:30 बजे (सुबह)
  • सरसा से बरवाला,        4 बजे,                        9 बजे (सुबह)
  • सरसा से हिसार,          4 बजे,                        9 बजे (सुबह)
  • सरसा से आदमपुर,      4 बजे,                        9 बजे (सुबह)
  • सरसा से हांसी,            3: 30 बजे,                 8: 30 बजे (सुबह)
  • सरसा से अंबाला,           2:30 बजे,                 06: 30 बजे (सुबह)
  • सरसा से भिवानी,         03:00 बजे,               07: 30 बजे (सुबह)
  • नोट: विभाग ने सभी परीक्षार्थियों को एक घंटा पहले बस स्टैंड पर पहुंचने का आह्वान किया है।

सीईटी की परीक्षा को लेकर बसों की व्यवस्था की जा रही है। बसों की जहां बुकिंग की गई है। वहीं रोडवेज बसों में एडमिट कार्ड दिखाकर फ्री में अभ्याथी सफर कर सकेंगे। इसके लिए सभी चालक व परिचालकों को निर्देश जारी कर दिए गये हैं।
– खूबराम कौशल, जीएम, सरसा डिपो