मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण

complete with counting

कल 8 बजे प्रारम्भ होगी मतगणना

अधिकारियों ने मतगणना तैयारियों को दिया अंतिम रूप

श्रीगंगानगर, सच कहूँ न्यूज। लोकसभा आम चुनाव 2019 के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र गंगानगर की 8 विधानसभाओं की मतगणना 23 मई को एसजीएन खालसा शिक्षण संस्थान में होगी। मतगणना को लेकर सभी तरह की तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। नकाते ने मंगलवार को मतगणना स्थल पर सभी आठ सहायक रिटर्निंग अधिकारियों एवं चुनाव में लगे अन्य अधिकारियों के साथ मतगणना से संबंधित तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

जिला कलक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि सादुलशहर विधानसभा के मतों की गणना कॉलेज के केन्द्रीय हॉल में, गंगानगर विधानसभा के मतों की गणना कॉलेज के केटींन हॉल में, करणपुर विधानसभा के मतों की गणना स्कूल के भौतिक प्रयोगशाला में, सूरतगढ़ विधानसभा के मतों की गणना कॉलेज के कम्प्यूटर लेब में, रायसिंहनगर विधानसभा के मतों की गणना कॉलेज के रीडिंग हॉल में, संगरिया विधानसभा के मतों की गणना स्कूल के मुख्य हॉल पूर्वी भाग में, हनुमानगढ विधानसभा के मतों की गणना स्कूल के मुख्य हॉल पश्चिमी भाग, पीलीबंगा विधानसभा के मतों की गणना कॉलेज के केन्द्रीय हॉल पूर्वी भाग तथा डाकमतपत्रा के मतों की गणना कॉलेज के लाईब्रेरी हॉल में होगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।