राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के बीच बिजली के क्षेत्र में बढ़ेगा सहयोग

Jaipur News
राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के बीच बिजली के क्षेत्र में बढ़ेगा सहयोग

हिमाचल सीएम के प्रिन्सिपल एडवाईजर ने अधिकारियों के साथ किया विचार-विमर्श

जयपुर (सच कहूं न्यूज)। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव व वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के प्रिन्सिपल एडवाईजर राम सुभाग सिंह ने सोमवार को विद्युत भवन में राजस्थान के ऊर्जा परिदृश्य की जानकारी प्राप्त करते हुए दोनो राज्यों के बीच बिजली क्षेत्र में सहयोग बढाने को लेकर विद्युत निगमों के अधिकारियों से चर्चा की। विद्युत भवन में आयोजित बैठक में ऊर्जा विभाग के सलाहकार ए.के.गुप्ता, राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के प्रबन्ध निदेशक अनिल ढाका, राजस्थान ऊर्जा विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक एम.एम.रणवा उपस्थित रहे। Jaipur News

राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के प्रबन्ध निदेशक अनिल ढाका ने रिन्यूएबल एनर्जी से विद्युत के उत्पादन को प्रोत्साहित करने हेतु राजस्थान सरकार द्वारा किए जा रहे प्रभावी प्रयासों एवं जारी की गई नीतियों के फलस्वरुप देशभर में प्राप्त हुई उपलब्धियों के बारें में प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी गई। उन्होंने प्रदेश की अक्षय ऊर्जा नीति के तहत विकासकतार्ओं को दी जाने वाली रियायतें व विकासकतार्ओं द्वारा राज्य में निवेष हेतु किए गए एमओयू के बारे में बताया। इसके साथ ही श्री ढाका ने राज्य में 2030 तक अक्षय ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य एवं अभी तक स्थापित परियोजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। Jaipur News

राजस्थान ऊर्जा विकास निगम के प्रबन्ध निदेशक एम.एम.रणवा ने राज्य के विद्युत परिदृश्य के बारे में प्रजेन्टेशन दिया, जिसमें विद्युत की मांग, मांग में सीजनल वेरिएशन एवं विद्युत आपूर्ति हेतु किए गए प्रबन्धों के बारे में बताया। राम सुभाग सिंह ने ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान राज्य की नीतियों की वजह से निवेशकतार्ओं के बढ रहे रुझान व प्रभावी विद्युत प्रबन्धन की सराहना करते हुए कहा कि आज अधिकारियों के साथ अच्छा इन्टरएक्षन रहा।

उन्होंने प्रदेश के कुशल विद्युत प्रबन्धन व ग्रिड के प्रभावी व्यावसायिक संचालन प्रक्रिया में भी विशेष रुचि दिखाई। उन्होंने बताया कि हिमाचल में सर्दी के मौसम में रात्रि के समय पीक रहता है जबकि राजस्थान में दिन के समय बिजली की अधिक मांग रहती है। इसलिए बैकिंग के जरिए 1000 मेगावाट बिजली के आदान-प्रदान की संभावना के लिए हिमाचल विद्युत विभाग के अधिकारी राजस्थान ऊर्जा विकास निगम के अधिकारियों के साथ वार्ता करगें।

सभी जिलों में 8 सितम्बर को होंगे ग्राम पंचायत स्तरीय जनसुनवाई शिविर

जयपुर। राज्य में जनसुनवाई की त्रिस्तरीय व्यवस्था के माध्यम से ग्राम पंचायत, उपखंड एवं जिला स्तर पर आमजन की समस्याओं का प्रभावी निराकरण किया जा रहा है। इसी क्रम में आगामी सितम्बर माह के प्रथम गुरूवार को राजकीय अवकाश होने के कारण प्रदेश के सभी जिलों में ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई शिविरों का आयोजन प्रथम शुक्रवार 8 सितम्बर को किया जाएगा। Jaipur News

उपखंड स्तरीय जनसुनवाई शिविरों का आयोजन द्वितीय गुरूवार 14 सितम्बर को तथा जिला स्तरीय जनसुनवाई शिविरों का आयोजन 21 सितम्बर को किया जाएगा। जन अभियोग निराकरण विभाग के प्रमुख शासन सचिव आलोक गुप्ता ने बताया कि आमजन की परिवेदनाओं के प्रभावी निराकरण के लिए राज्य के समस्त जिलों में मई, 2022 से यह त्रिस्तरीय जनसुनवाई शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। Jaipur News

यह भी पढ़ें:– LPG Gas Price: खुशखबरी, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों पर आई बड़ी अपडेट