पुलिस को देख बदमाशों ने की दनादन फायरिंग

Criminals see the police firing

भारी मात्रा में अवैध हथियार व चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद

  • रंजिश के चलते युवक की हत्या का था प्लान

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)।

जींद गोहाना बाईपास पर कच्चा चमारियां मोड के पास से एक नई गाड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के साथ सोमवार अलसुबह पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें बदमाशों की तरफ से दो राउड फायर किए गए। वहीं पुलिस ने जबावी कारवाई करते हुए फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया, जिसे पीजीआई में भर्ती कराया गया। जबकि अन्य तीन बदमाशों को काबू किया। पुलिस ने चारों आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार व चोरी की गई दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने एक युवक की हत्या का प्लान बना रखा था।

  • मुठभेड़ में चार गिरफ्तार, एक घायल को पीजीआई भेजा

पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।  पत्रकारों से बातचीत करते हुए पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि अपराध जांच शाखा वन के प्रभारी प्रशांत कुमार को सूचना मिली कि कार लूटने वाले चारों बदमाश मोटरसाईकिलों पर सवार होकर जीन्द चौक से गोहाना रोड़ की तरफ जाने वाली आऊटर बाईपास रोड़ पर हथियारों सहित किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने चमारिया रोड पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच पड़ताल शुरू की। इसी दौरान दो मोटरसाइकिल सवार चार युवक आए और नाकेबंदी देखकर उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी और भागने का प्रयास किया। पुलिस ने भी जबावी फायरिंग करते हुए चारों युवकों हिरासत में ले लिया।

  • कार लूट की वारदात सहित कई मामलों का खुलासा

इस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश में पैर में गोली लगी, जिसे उपचार के लिए पीजीआई भर्ती कराया। घायल बदमाश की पहचान भगवतीपुर निवासी सोमबीर उर्फ प्रवीण के रूप में हुई। जबकि तीनों अन्य बदमाशों को पुलिस अपराध जांचा शाखा ले आई। पूछताछ में आरोपियों की पहचान गांव निड़ाना निवासी कृष्ण उर्फ राहुल, प्रमोद उर्फ टाइगर व मोहित उर्फ सूरज निवासी कृष्णा कॉलोनी रोहतक के रूप में हुई। पुलिस ने चारों बदमाशों के कब्जे से तीन देसी पिस्तोल, जिन्दा कारतूस व दो मोटरसाइकिलें बरामद की।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वारदात में कुल चार राउंड फायर हुए हैं, जिसमें दो फायर आरोपी सोमबीर ने तथा दो फायर पुलिस द्वारा किए गए। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सभी आरोपियों को पुराना अपराधिक रिकार्ड रहा है। आरोपी कृष्ण के खिलाफ थाना पुरानी सब्जी मंडी में महिला से छेड़छाड़ का मामला दर्ज है, जिसमें वह गिरफ्तार हो चुका है। इसी बात की रंजिश रखते हुए आरोपी कृष्ण का महिला के पति को मारने का प्लान था। इसके लिए ही उसने अपने साथियों के साथ मिलकर प्लान के तहत ही कार लूट की वारदात को अंजाम दिया था। लूटी ही कार में सवार होकर ही आरोपियों द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम देना था। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।