ड्रग्स केस: एनसीबी ऑफिस में हाजिरी लगाने पहुंचे आर्यन खान

मुम्बई (एजेंसी)। मुम्बई क्रूज ड्रग्स मामले में जमानत पर रिहा हुए शाहरूख खान के सुपुत्र आर्यन खान आज नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरों के ऑफिस में पहुंचे। हाईकोर्ट ने उन्हें 14 शर्ताें के साथ जमानत दी थी। उनमें से एक शर्त यह भी थी कि हर शुक्रवार सुबह 11 बजे से 2 बजे के बीच एनसीबी कार्यलय पहुंचना है। उनके जेल से छूटने के बाद यह पहला शुक्रवार है।

क्या है मामला

उल्लेखनीय है कि गुप्त सूचना के आधार पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम की एक टीम ने दो अक्टूबर की शाम गोवा जाने वाले कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारा और कथित तौर पर ड्रग्स जब्त की तथा आर्यन, मर्चेंट और धमेचा सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया था। एनसीबी के अधिकारियों के मुताबिक छापेमारी के दौरान 13 ग्राम कोकीन, पांच ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस, एमडीएमए (एक्स्टेसी) की 22 गोलियां और 1.33 लाख रुपये नकद जब्त किये गये।

14 शर्तों के साथ जमानत

आर्यन के अलावा उनके दोस्त अरबाज और मुनमुन धमेचा को भी बॉम्बे हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी। आर्यन की जमानत की शर्तों में है कि वह पुलिस को बिना बताए मुंबई नहीं छोड़ सकते और उन्हें हर शुक्रवार जांच एजेंसी के सामने पेश होना है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि अगर आरोपी किसी भी शर्त का उल्लंघन करता है, तो एनसीबी उनकी जमानत रद्द करने के लिए सीधे अदालत में आवेदन करेगा।

जब आर्यन खान ने जेल के खाने को साफ नकार दिया

आपको बता दें कि जब आर्यन खान जेल में थे तो आर्यन ने जेल का खाने से इंकार कर दिया था तथा खुद के पैसों से खरीदा बिस्किट और मिनरल पानी से अपना काम चला थे। हाल में जेल से रिहा हुए एक कैदी ने यह जानकारी दी। वह भी उसी जेल में था जहां आर्यन बंद है। सूत्रों के मुताबिक इसी सप्ताह आर्यन ने अपने घर से 4500 रुपये का मनीआॅर्डर भी हासिल किया। यह प्राय: हर कैदियों के साथ होता है। आर्यन ने घर से आये पैसों से खाना और अन्य सामग्रियों का आदेश किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।