बकरी चोर गिरोह के सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे, कबूली 13 वारदातें

Goat-thief-gang sachkahoon

ओढां थाना क्षेत्र में कई दिनों से हो रही थी बकरियां चोरी

सच कहूँ/राजू, ओढां। पिछले कुछ दिनों से बकरी चोर गिरोह ने पुलिस की नींद हराम कर रखी थी। इस मामले का सीआईए कालांवाली ने पर्दाफाश करते हुए 4 लोगों को काबू किया है। आरोपियों की पहचान गुरप्यार उर्फ निक्का, अमृतपाल उर्फ लब्बी, जज सिंह व संदीप उर्फ मीणा निवासी देसूमलकाना के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों को रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। ओढां क्षेत्र के गांव नुहियांवाली, घुंकावाली, सालमखेड़ा व जंडवाला जटान से कई बकरियां चोरी हुई थी।

सीआईए इन्चार्ज राजपाल सिंंह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ युवक देसूमलकाना में स्टेडियम में बैठे कुछ योजना बना रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बकरी चोरी की 13 वारदातें कबूल की है। जिसमें ओढां क्षेत्र में हुई 5 वारदातें शामिल है। ओढां थाना प्रभारी काशीराम बैनीवाल ने बताया कि आरोपियों को प्रोडक्शन वारंट पर लेक र थाना क्षेत्र की 5 वारदातों में शामिल तफ्तीश किया जाएगा।

ये कबूली वारदातें

  • बीती 25 मई को गांव जंडवाला जटान से 3 बकरी चोरी।
  • 11 मई को घुंकावाली से 2 बकरियां चोरी।
  • एक माह पूर्व गांव ओढां से एक बकरी चोरी।
  • 40 दिन पूर्व गांव किंगरे से 2 बकरियां चोरी।
  • 42 दिन पूर्व गांव राजपुरा से एक बकरी चोरी।
  • करीब एक सप्ताह पूर्व गांव पन्नीवाला मोरिकां से 3 बकरियां चोरी।
  • 10 दिन पूर्व गांव मुन्नावाली से 3 बकरियां चोरी।
  • 15 दिन पूर्व गांव बंगी से 3 बकरियां चोरी।
  • एक माह पूर्व गांव लालेआना से एक बकरी चोरी।
  • एक माह पूर्व गांव देसूजोधा से 3 बकरियां चोरी।
  • 2 माह पूर्व गांव माखा से 2 बकरियां चोरी।
  • 3 माह पूर्व गांव सादेवाला से 6 बकरियां चोरी।
  • करीब 5 दिन पूर्व गांव बुवाना से 5 बकरियां चोरी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।