स्वास्थ्य विभाग की टीम ने तंबाकू बेचने वालों के चालान काटे

Abohar News
स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गांव बहाववाला में दुकानों पर तंबाकू बेचने वाले दुकानदारों के चालान काटे गए।

अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। सहायक सिविल सर्जन डॉ. बबीता और एसएमओ सीतो गुन्नों के दिशा-निर्देशों पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा गांव बहाववाला (Bahavwala) में बनी दुकानों पर तंबाकू बेचने वाले दुकानदारों के चालान काटे गए। इस मौके पर एसआई राज कुमार बेरी, हरभजन सिंह और रमन कुमार ने दुकानदारों व गांववासियों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि 18 वर्ष से कम आयु वाले युवकों को तंबाकू बेचने व खरीदने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। अगर कोई दुकानदार नाबालिग को तंबाकू बेचते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। Abohar News

यह भी पढ़ें:– बिजली के अघोषित कटों से सोहटी वासी परेशान