Independence Day: 2014 में पहली बार PM ने फहराया था बतौर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय ध्वज, हर 15 अगस्त को इन अलग-अलग लुक में आए नजर

Independence Day
Independence Day: 2014 में पहली बार PM ने फहराया था बतौर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय ध्वज, हर 15 अगस्त को इन अलग-अलग लुक में आए थे नजर

Independence Day: आज 15 अगस्त 2023 को भारत अपना 77 व स्वतंत्रता दिवस समारोह बना रहा है। इस दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बार अपने दमदार भाषण के साथ-साथ अपने लिबास और पगड़ी से भी देशवासियों का दिल जीत लेते हैं। बता दे कि इस बार पीएम मोदी ने राजस्थान के खास बांधीनी डिजाइन की पगड़ी पहनी है, जो लाल पीले हरे समेत कई रंगों की है।

प्रधानमंत्री ने शर्ट कॉलर और कफ वाला सफेद कुर्ता, चूड़ीदार पायजामा और काले रंग की वी नैक जैकेट के साथ रंग बिरंगी पगड़ी को टीमअप किया है। जानकारी के लिए बता दे की साल 2014 से लेकर सन 2023 तक पीएम मोदी की पगड़ी या साफा बहुत ही चर्चा में रहे हैं। हम आपको बताते हैं कि पीएम मोदी ने किस साल किस तरह की पगड़ी और कुर्ता पहना था। Independence Day

Independence Day 2023 LIVE: लालकिले से प्रधानमंत्री मोदी का 90 मिनट तक भााषण, परिवारवाद, भ्रष्टाचार पर हमला, जानें सम्बोधन की मुख्य बातें

2022 में पीएम का लुक: साल 2022 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरंगे वाला साफा बंधा था। इसमें तीनों रंग सजे दिखाई दिए थे। पीएम मोदी ने सफेद कुर्ता और चूड़ीदार पायजामा और नीले रंग की जैकेट के साथ तिरंगे वाली पगड़ी को टीमअप किया था।

2021 में पीएम मोदी का लुक: साल 2021 में मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर 8वीं बार लालकिले से तिरंगा फहराया था। इस दौरान पीएम मोदी ने सफेद कुर्ता, स्काई ब्लू जैकेट, गले में लाल कढ़ाई वालें स्टोल के साथ गुलाबी और केसरी रंग का साफा बांधा था।

2020 में इस लुक में नजर आए थे पीएम: साल 2020 की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस साल भगवा और क्रीम कलर की पगड़ी पहन रखी थी। प्रधानमंत्री ने ‘साफा’ को आधी बाज़ू के कुर्ते के साथ शानदार तरीके से जोड़ा था, उन्होंने भगवा बॉर्डर वाला सफेद दुपट्टा भी पहन रखा था।

2019 में ऐसा था पीएम मोदी का लुक: साल 2019 की बात करें तो स्वतंत्रता दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर पीएम मोदी ने व्हाइट कुर्ता और गले में स्टोल के साथ पीले रंग के बेस पर हरी – लाल धारियों वाली पगड़ी राजस्थानी स्टाइल में बांधी थीं।

2018 में पीएम मोदी का लुक: साल 2018 के स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री ने अपने लिए लाल बंधेज किनारी वाला भगवा साफा और लाल रंग का साफा चुना था। कुर्ते-पायजामे के साथ उनका यह सफ़र बिल्कुल परफेक्ट लग रहा था।

2017 में पीएम मोदी का लुक: साल 2017 के स्वतंत्रता दिवस पर जब पीएम मोदी ने चौथी बार लाल किले‌ से झंड़ा फहराया था तब उन्होंने हल्के बादामी रंग के कुर्ते पर लाल और पीले रंग के चेक वाली पगड़ी पहनी थी। उस समय भी पीएम मोदी के लुक की बहुत प्रशंसा हुई थी।

2016 में पीएम मोदी का लुक: साल 2016 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सादे कुर्ते और चूड़ीदार पायजामा में नजर आए थें। इसके अलावा वे लाल और तेज गुलाबी और पीले रंग का राजस्थानी साफा बांधे दिखें थे, जो कि बहुत ही शानदार लग रहा था।

2015 में पीएम मोदी का ऐसा था लुक: अगर साल 2015 की बात करें तो इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी लाल, पीले और हरे रंग की चेक वाली पकड़ी में नजर आए थे। इस पगड़ी को उन्होंने हल्की ऑरेंज और बदामी रंग की जैकेट के साथ पहना हुआ था।

2014 में पीएम मोदी ने पहली बार फहराया था तिरंगा: साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार स्वतंत्रता दिवस पर बतौर प्रधानमंत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाफ स्लीव शर्ट के साथ लाल और पीले रंग की पगड़ी बांधी थीं।