पटियाला : सिविल सर्जन ने वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों के साथ मनाया नववर्ष

welfare work

बुजुर्गों को सर्दी से बचाने के लिए बांटी जर्सियां | Welfare Work

  • अस्पतालों में बुजुर्गों के ईलाज के लिए दाखिल होने संबंधी बैड आरक्षित : सिविल सर्जन

पटियाला(खुशवीर सिंह तूर)। बुजुर्गों को सेहत प्रति जागरूक करने व समाज में बनता (Welfare Work) मान सत्कार देने के लिए सिविल सर्जन डॉ. हरीश मल्होत्रा और उनकी टीम ने गांव रोगंला के वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों के साथ मिलकर नववर्ष मनाया और उनको सर्दी से बचाने के लिए बुजुर्गों को गर्म लोईयां और बुजुर्ग महिलाओं को गर्म शालें व जर्सियां बांटकर बुजुर्गों से आर्शीवाद लिया।

इस मौके डॉ. मल्होत्रा ने बुजुर्गों को नववर्ष की मुबारकबाद देते हुए परमात्मा के आगे उनकी सेहतंमद रहने और लम्बी उम्र की कामना की। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग हमारे लिए सम्मानजनक हैं जो कि अपना स्वार्थ त्याग कर हमारी खुशी के लिए समर्पित रहते हैं। उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की वजह से ही आज हम जीवन का आनंद उठा रहे हैं।

 सरकारी अस्पतालों में बुजुर्गों के लिए ओपीडी में पर्ची बनाने के लिए बनाई अलग कतार

नोडल अधिकारी डॉ. जतिन्दर कांसल ने बताया कि बुजुर्गों की अच्छी सेहत संभाल के लिए सेहत विभाग की तरफ से बुजुर्गों की देख भाल संबंधी राष्ट्रीय प्रोगराम के अंतर्गत सरकारी अस्पतालों में बुजुर्गों के लिए ओपीडी में पर्ची बनाने के लिए अलग कतार बनाई गई है और अस्पतालों में बुजुर्गों के ईलाज के लिए दाखिल होने संबंधी बैड आरक्षित रखे गए हैं। लखविन्दर की ओर से सेहत विभाग के इस प्रयास की भरपूर प्रशंसा की गई और सेहत विभाग का धन्यवाद भी किया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।