जीतू और हीना ने जीता मिश्रित टीम गोल्ड

Jitu Rai, Heena Sidhu, Won, Gold, Mixed Team, ISSF

चीन तीन स्वर्ण सहित कुल छह पदकों के साथ अब तक शीर्ष पर

नई दिल्ली (एजेंसी)। जीतू राय और हीना सिद्धू की भारतीय टीम ने अजरबैजान के गबाला में आईएसएसएफ विश्वकप (राइफल और पिस्टल) में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए मिश्रित टीम एयर पिस्टल स्पर्धा में रुस को 7-6 से पराजित कर स्वर्ण पदक जीत लिया। भारतीय जोड़ी ने स्वर्ण और रुस ने रजत जीता जबकि फ्रांस ने ईरान को 7-6 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया। जीतू और हीना का एक साथ यह दूसरा मिश्रित टीम गोल्ड हैं।

भारतीय जोड़ी ने इससे पहले गत वर्ष अपनी मेजबानी में हुई विश्वकप में मिश्रित टीम गोल्ड जीता था। हालांकि मिश्रित टीम स्पर्धा को इस वर्ष विश्वकप चरण में पदक तालिका में शामिल नहीं किया जा रहा है। लेकिन 2020 में टोक्यो में होने वाले ओलंपिक में इसे पदक स्पर्धा के रुप में मंजूरी मिल चुकी है। इससे पहले रविवार को जीतू और हीना 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाने से चूक गए थे। जीतू ने पुरुषों के स्पर्धा में 12वां और हीना ने महिलाओं की व्यक्तिगत स्पर्धा में नौंवां स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में चीन तीन स्वर्ण सहित कुल छह पदकों के साथ अब तक शीर्ष पर चल रहा हैं। विश्वकप में 45 देशों के 430 निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।