Robbery Case: पेट्रोल पंप लूट मामले मे मास्टरमाइंड व पनाह देने वाला दो आरोपी गिरफ्तार

Tohana News
सांकेतिक फोटो

हिसार। (सच कहूँ न्यूज)। Hisar News: थाना आजाद नगर पुलिस ने 25 अप्रैल 2025 को खुशी पेट्रोल पंप पर हुई लूट के मामले में वारदात के षड्यंत्र में शामिल और वारदात के बाद आरोपियों को पनाह देने के आरोपी गांव मुजादपुर निवासी प्रिंस और हथियार उपलब्ध करवाने वाले सातरोड खुर्द निवासी अमन को गिरफ्तार किया गया है। जांच अधिकारी एएसआई जय प्रकाश ने बताया कि उक्त प्रिंस और अमन 25 अप्रैल को खुशी पेट्रोल पंप पर हुई लूट की वारदात के षड्यंत्र में शामिल थे। आरोपी प्रिंस ने वारदात के सभी आरोपीयों को वारदात उपरांत पनाह दी और अमन ने उन्हें हथियार उपलब्ध करवाए थे। Hisar News

आरोपियों को पूछताछ उपरांत पेश अदालत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गौरतलब है कि आरोपियों ने 25 अप्रैल की शाम को बालशमंद रोड स्थित खुशी पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात की थी। जिसके बारे में पेट्रोल पंप पर सेल्समैन साकेत कॉलोनी निवासी सुमित ने पुलिस को शिकायत दी। जिसमें उसने बताया कि 25.04.25 की शाम करीब 5 बजे 1 स्कूटी और बाइक पर कुल 6 लड़के आए और चाकू के बल पर 28 हजार रुपए लूट कर ले गए। पुलिस ने दी गई शिकायत पर थाना आजाद नगर में सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग अंकित कर छह बालशमंद निवासी कर्ण उर्फ करणी, न्यू मॉडल टाउन निवासी सुमित, घोड़ा फार्म रोड निवासी शुभम उर्फ बाबा, बालशमंद निवासी अपूर्व उर्फ सुखा, सूर्य नगर निवासी संदीप और फतेहचंद कॉलोनी निवासी योगेश उर्फ मटरी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जो अभी पुलिस रिमांड पर है। Hisar News

यह भी पढ़ें:– सरकारी स्कूलों के पुनर्निर्माण पर खर्च होंगे 4 करोड़: विधायक सांगवान