मचा हड़कंप: युवक को बताया बल्ड कैंसर, गुरुग्राम से चैक करवाया तो नॉर्मल आई रिपोर्ट

Mistake by typist

गुस्साए परिजन पहुंचे सीएम विंडो

लैब संचालक पर स्वास्थय से खिलवाड़ का आरोप

संचालक बोले, टाईपिस्ट से हुई गलती

ओढां सच कहूँ/ राजू । एक निजी लैब की रिपोर्ट ने शादी वाले घर में हड़कंप मचा दिया। परिजन आनन-फानन में अपने लड़के को लेकर गुरूग्राम के एक बड़े हॉस्पिटल में पहुंच गए। हॉस्पिटल में ईलाज से पूर्व टेस्ट करवाए गए तो सभी टेस्ट नॉर्मल पाए गए। ये रिपोर्ट देखकर परिजनों की जान में जान आ गई। इस मामले को लेकर पीड़ित ग्राम सरपंच व कुछ मौजिज लोगों को साथ लेकर लैब में पहुंचा। काफी देर तक चली बहसबाजी उपरान्त लैब संचालक ने दबी जुबान से अपनी गलती स्वीकार करते हुए इसका ठीकरा लाईपिस्ट के सिर फोड़ा। इस मामले को लेकर परिजनों ने सीएम विंडो पर व पुलिस थाना में शिकायत देते हुए लैब पर लोगों के स्वास्थय से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

जंडवाला जटान निवासी चानन सिंह ने दी शिकायत में बताया कि उसके बेटे सतनाम सिंह को बुखार की शिकायत हुई थी जिसके चलते वह अपने बेटे को सिरसा के एक निजी हॉस्पिटल के चिकित्सक के पास लेकर गया। चिकित्सक के कहने पर वह ब्लड टेस्ट करवाने के लिए सांगवान चौक में स्थित एक प्रख्यात निजी लैबोरेट्री मेंं पहुंच गया। शिकायतकर्ता के मुताबिक जब वह रिपोर्ट लेकर चिकित्सक के पास पहुंचा तो चिकित्सक ने उसे बताया कि उसके बेटे को ब्लड कैंसर की शिकायत है। इसलिए इसका किसी बड़े हॉस्पिटल में ईलाज करवाना जरूरी है। ये सुनकर परिजनों के पैरों तले से जमीन निकल गई। जिसके बाद आनन-फानन में वे गुरूग्राम के एक निजी हॉस्टिल में गए।

शादी की खुशी में पड़ गया भंग

चानन सिंंह ने बताया कि उसने अपने बेटे की शादी रखी हुई थी जिसके चलते घर में खुशी का माहौल था। जब निजी लैब की रिपोर्ट आई तो घर में शादी की खुशी उदासी में बदल गर्ई जिसके बाद परिजन जैसे-तैसे कर पैसे का जुगाड़ कर अपने इकलौते बेटे को लेकर गुरूग्राम पहुुंच गए। परिजनों की उस समय जान में जान आई जब वहां की लैब ने सभी टेस्ट नॉर्मल होने की रिपोर्ट दी।

गुरूग्राम की रिपोर्ट में सब नॉर्मल

चानन सिंह ने बताया कि जब हॉस्पिटल में उसके बेटे के ईलाज से पूर्व टेस्ट करवाए गए तो उसमें उसे किसी तरह की कोई दिक्कत का न होना बताया गया। वहां के चिकित्सक ने जब सिरसा लैब की रिपोर्ट देखी तो वे भी हैरान रह गए। गुरूग्राम की लैब मेंं हर टेस्ट नॉर्मल बताए जाने के बाद चिकित्सकों ने उसे घर भेज दिया। इस मामले को लेकर मंगलवार को परिजन ग्राम सरपंच प्रतिनिधि जगसीर सिंह सहित कुछ मौजिज लोगों को साथ लेकर सिरसा के निजी लैब में पहुंचा।

जहांं परिजनों ने लैब संचालक पर स्वास्थय से खिलवाड़ करने के आरोप जड़े। उन्होंने कहा कि उनकी लैब की रिपोर्ट ने उन्हें न केवल मानसिक परेशानी दी है अपितु उन्हें आर्थिक रूप से भी परेशान किया है। वर्मा पैथ लैब के संचालक ने दबी जुबान में गलती तो स्वीकारी लेकिन ये भी कहा कि ये गलती टाईपिस्ट से हुई है। इस मामले को लेकर परिजनों ने सीएम विंडो व थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है।

टाईपिस्ट की गलती है, मैंने नहीं डिक्लेयर किया ब्लड कैंसर

हां, ये बहुत बड़ी गलती है। मैं चैक करता हूं कि आखिर ऐसा क्यों हुआ। मैंने रिपोर्ट में लिखा है कि ब्लड व प्लेटलेट्स कम है। मुझे लग रहा है कि जिसने रिपोर्ट टाईप की है उसकी गलती है। मैंने इसमेंं कैंसर डिक्लेयर नहीं किया है। हां, जो टेस्ट में लाईन लिखी गई है वो गलत है। वैसे मैं सारी रिपोर्टंे पढ़कर ही नीचे हस्ताक्षर करता हूं लेकिन फिर भी कोई न कोई त्रुटि हुई हैै।
-डॉ. जीएन वर्मा, संचालक
वर्मा पेथलैब सरसा

लैब की गलती की वजह से हुई बड़ी परेशानी

लैब की गलती की वजह से हमें मानसिक व आर्थिक परेशानी झेलनी पड़ी है। लैब संचालक ने मेरे बेटे के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया है। हमने कार्रवाई के लिए सीएम विंडो व थाना में शिकायत दी है ताकि लापरवाह लैब संचालक किसी के साथ भविष्य में ऐसा खिलवाड़ न करे।
-चानन सिंह, शिकायतकर्ता

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।