राष्ट्रव्यापी हड़ताल का मिला झुला रहा असर

Nationwide Strike sachkahoon

रोडवेज कर्मचारियों व पुलिस के बीच हुई तनातनी

  • लघु सचिवालय पर विभिन्न संगठनों ने किया प्रदर्शन

  • सरकार पर हर क्षेत्र में निजीकरण करने का लगाया आरोप

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। केन्द्रीय ट्रेड यूनियनों के आह्वान पर पुरानी पैंशन बहाल व निजीकरण के विरोध में राष्ट्रव्यापी हड़ताल (Nationwide Strike) के दूसरे दिन मिला झुला असर देखने को मिला। रोडवेज कर्मचारियों व पुलिस के बीच झड़प भी हुई। रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि हड़ताल पूरी तरह से सफल रही है और रोडवेज का पहिया पूरी तरह से जाम रहा, अगर सरकार ने कर्मचारियों की मांगों को समय रहते पूरा नहीं किया तो सरकार को इसका भारी खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

राष्ट्रव्यापी हड़ताल (Nationwide Strike) को लेकर विभिन्न सामाजिक व कर्मचारी संगठनों ने लघु सचिवालय पर प्रदर्शन किया और सरकार पर हर क्षेत्र में निजीकरण करने का आरोप लगाया। मंगलवार सुबह ही रोडवेज के कर्मचारियों ने बसों को कर्मशाला में खड़ा कर दिया और वहीं धरना देकर बैठ गए। इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। बसों का कर्मशाला से बाहर निकालने को लेकर रोडवेज कर्मचारियों व पुलिस कर्मियों के बीच तनातनी भी हुई और पुलिस ने धरने पर बैठे रोडवेज कर्मचारियों को उठाने का प्रयास किया।

रोडवेज प्रबंधक का कहना है हड़ताल के दोनों दिन ज्यादातर बसें अपने रूटों पर चली है, लेकिन रोडवेज कर्मचारी नेताओं ने दावा किया कि हड़ताल के दौरान पूरी तरह से रोडवेज का पहिया चक्का जाम रहा है। हरियाणा कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष जोगेन्द्र बल्हारा व डिपो के प्रधान सुरेश नेहरा ने कहा कि सरकार रोडवेज विभाग को बर्बाद करने पर तुली है, लेकिन कर्मचारी सरकार के इस मंसूबे को किसी भी कीमत पर पूरा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल (Nationwide Strike) पूरी तरह से सफल रही है और विभागों के प्रत्येक कर्मचारी हड़ताल में शामिल होकर सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रकट किया है।

वहीं नगर निगम, स्वास्थ्य, सिंचाई, डाक विभाग, बिजली, तहसील में भी हड़ताल का मिला झुला असर देखने को मिला। राष्ट्रव्यापी हड़ताल के समर्थन में रिटायर्ड कर्मचारी, टूरिज्म, भारतीय किसान सभा, जनवादी महिला समिति, नौजवान सभा, आंगनवाड़ी वर्कर्स, ग्रामीण चौकीदार, भवन निर्माण कामगार यूनियन ने शहर में प्रदर्शन किया और लघु सचिवालय का घेराव कर रोष प्रकट किया।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।